यूपी उपचुनाव: चुनाव प्रचार खत्म होते ही इस संगठन ने किया BJP को समर्थन, लोगों से जिताने की अपील की
UP Bypolls 2024: पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा है कि बीजेपी अभी कम से कम पचीस साल राज करेगी. ऐसे में उसका साथ देने में व्यापारियों का अपना हित भी है.
UP ByElections 2024: व्यापारी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल ने यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी का खुला समर्थन करते हुए लोगों से उसे जिताने की अपील की है. कंछल का दावा है कि उनकी अगवाई वाला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इस चुनाव में पूरी तरह बीजेपी का समर्थन कर रहा है. व्यापारियों ने बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया है और लोगों से उसे जिताने की अपील भी कर रहे हैं.
समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे बनवारी लाल कंछल के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के राज में भी व्यापारियों के हित में कई काम हुए थे, लेकिन जितना काम योगी सरकार में हुआ है, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. योगीराज में व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. उनका बिजनेस अच्छे से चलता है. केंद्र की सरकार ने व्यापारियों के लिए पेंशन की शुरुआत की है. इसके अलावा यूपी में व्यापारिक कल्याण बोर्ड गठित किया गया है.
25 साल राज करेगी BJP- कंछल
कंछल के मुताबिक बीजेपी की केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने व्यापारियों के हित में इतने काम किए हैं और उन्हें इतना मजबूत किया है कि सभी व्यापारी बीजेपी के बंधुआ मजदूर की तरह उसके साथ हो गए हैं. कंछल का दावा है कि बीजेपी अभी कम से कम पचीस साल राज करेगी. ऐसे में उसका साथ देने में व्यापारियों का अपना हित भी है.
'झारखंड में नेताओं के घरों में मिल रहे नोटों के पहाड़, नौकरों के घर करोड़ों रुपये'- सीएम योगी
व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल आज अपने संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक करने के लिए प्रयागराज आए हुए थे. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान भी किया. उन्होंने दवा व्यापारी अनिल कुमार दुबे को जिलाध्यक्ष, सूरज सोनकर को महामंत्री, सिविल लाइंस के व्यापारी राणा चावला को अध्यक्ष, चौक इलाके के पुराने व्यापारी नेता सुहैल अहमद को महामंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा दिवंगत व्यापारी नेता विजय अरोड़ा के बेटे साहिल अरोरा को युवा इकाई का अध्यक्ष और शुभम केसरवानी व निखिल मलंग को महामंत्री नियुक्त किया गया है. महिला इकाई में किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है.