UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात लगभग फाइनल हो गई है. सोमवार को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई है. इस दौरान एलएलडी को एक सीट यानी मीरापुर विधानसभा सीट दी गई है. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई है.


इन दोनों नेताओं के बीच मुलाकात की तस्वीर आरएलडी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की. आरएलडी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, 'यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान केंद्रीय मंत्रालय से लेकर यूपी के आगामी विधानसभा उपचुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.'



निषाद पार्टी के साथ चर्चा जारी
आरएलडी के साथ ही योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद से भूपेंद्र चौधरी ने फोन पर बात की है. दोनों नेताओं के बीच उपचुनाव और गठबंधन के साथ ही सीट शेयरिंग पर बात हुई है. सूत्रों की मानें तो आरएलडी के अलावा बीजेपी ने निषाद पार्टी को भी एक सीट ऑफर की है. हालांकि निषाद पार्टी के साथ अभी बात फाइनल नहीं हुई.


राज्य में दस सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं ऐसे पश्चिम यूपी की सीट मीरापुर से पहले भी आरएलडी का विधायक था. लेकिन चंदन चौहान के सांसद बनने के बाद अब उन्होंने मीरापुर सीट खाली कर दी थी. इस वजह से मीरापुर सीट आरएलडी को दिए जाने की अटकलें पहले से ही थी. लेकिन अब गठबंधन पर मुहर लग गई है.


बहराइच हिंसा पर सपा बोली- सेना बुलाइये, केशव मौर्य ने कहा- मिलेगा न्याय, कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा


बता दें कि राज्य में दस सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद राज्य में ये पार्टी के लिए अग्नि परीक्षा की तरह होगा. पार्टी इन सभी दस सीटों पर जीत की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं होगा.