UP Bypolls 2024: यूपी लोक सेवा आयोग के सामने यूपीपीएससी छात्रों के आंदोलन और उप-चुनाव को लेकर चल रही सियासी गहमा-गहमी के बीच गुरुवार शाम को लखनऊ में बीजेपी और संघ की बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में सपा के पीडीए फॉर्मूले की काट से लेकर छात्रों के आंदोलन को लेक चर्चा की गई. इसके साथ ही आगे की रणनीति पर भी मंथन हुआ.
बीजेपी और संघ की बैठक में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने संघ की क्षेत्रीय टोली और भाजपा नेताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहे.
संघ से जुड़े लोगों को तरजीह
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि BJP संगठन में बदलाव से लेकर मंत्रिमंडल में बदलाव और आयोगों में पद देते समय संघ पृष्ठभूमि वाले लोगों को ज्यादा तरजीह दी जाए. इसके साथ ही पीएम मोदी के जनहित और विकासकारी एजेंडे को कैसे आगे बढ़ाना है इसका मंत्र भी दिया गया.
हिन्दुत्व के एजेंडे पर जोर
बैठक में समाजवादी पार्टी के PDA फॉर्मूले की काट को लेकर भी मंथन किया गया है. संघ ने पीडीए की काट के लिए हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने पर जोर दिया. इसके लिये पीएम मोदी के नारे 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' को आधार बनाते हुए इसे जमीन पर उतारने पर ज़ोर दिया गया. सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे को भी आधार बनाया जाएगा.
संघ ने छात्र आंदोलन पर जताई चिंता
विधानसभा उप चुनाव के बाद आम चुनाव 2027 के दृष्टि से भी नये सिरे से बने कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. संघ ने इस दौरान प्रयागराज में चल रहे छात्र आंदोलन पर भी चिंता जताई और बैठक में प्रतियोगी छात्रों के साथ समन्वय पर जोर दिया और लोकतांत्रिक तरीके से उनकी बातों पर विचार करने की सलाह दी.
आखिरी समय में संघ अपनी पूरी ताकत झोंकेगा
बैठक में ये फैसला लिया गया कि उपचुनाव वाली जिन सीटों पर कड़ी टक्कर है उनपर चुनाव के आखिरी समय में संघ अपनी पूरी ताकत झोंकेगा. इनमें करहल, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी जैसी सीटें शामिल हैं.