UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक के दौरान पार्टी ने विपक्ष के खिलाफ हर स्तर पर अपने रणनीतियों को दुरुस्त करते हुए आगे के चुनाव प्रचार को तेज करने का प्लान तैयार कर लिया है. इस बैठक में बीजेपी के राज्य इकाई के हर बड़े नेता मौजूद रहे.


बैठक के दौरान हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति अपना ली गई है.  बीजेपी अब हरियाणा की अपार सफलता के बाद पूरे देश में गूंज रहे सीएम योगी के मंत्र “बंटोगे तो कटोगे” को अपना मूल मंत्र मानते हुए हिंदुत्व के एजेंडे के साथ मैदान में उतरेगी. अब उपचुनाव में भी बीजेपी विपक्ष की जाति के आधार पर बांटने की काट इसी रणनीति के तहत निकालेगी.


हर सीट पर 2-2 रैली
इस बैठक में फैसला हुआ है कि सीएम योगी की सभी 9 सीटों पर अब 2-2 रैली प्रस्तावित की गई है. क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को साधने वाले योगी मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री हर 9 विधानसभा में कैंप करेंगे. जबकि प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी सीएम भी हर 9 विधानशाब में दो-दो रैली करेंगे. गौरतलब है कि यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. 


Barabanki: विश्व प्रसिद्ध देवा शरीफ दरगाह का मेला शुरू, DM की पत्नी ने किया शुभारंभ


बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में इस उपचुनाव के लिए वार रूम बनेगा. वार रूम की कमान संगठन महामंत्री धर्मपाल के पास होगी. वार रूम के जरिए संगठन महामंत्री सभी 9 विधानसभा में चल रहे चुनावी अभियान का संचालन करेंगे. वार रूम में उनके सहयोगी के तौर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय होंगे. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और प्रदेश महामंत्री अनुप गुप्ता होंगे.


बता दें कि बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. पार्टी अगले कुछ दिनों में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. जबकि विपक्षी दलों ने अपने तमाम उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.