UP Politics: यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि समाजवादी पार्टी कभी भी मुसलमानो की हितैषी पार्टी नहीं रही है, वह सिर्फ मुसलमानो के वोटो से अपनी सरकार बनाती है लेकिन मुसलमानो के हित का कोई काम नहीं करती है. वह सिर्फ मुसलमानों को लटकाने-झटकाने का काम करते हैं. कहा कि सपा सांसद आदित्य यादव और उनके पिता मुसलमानो के सबसे बड़े गुनहगार हैं.उन्होंने मुसलमानो का इस्तेमाल किया है.


कहा कि, उनकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस एक ईमानदार पुलिस अधिकारी आईपीएस इलमा अफ़रोज़ पर जो जुल्म कर रही है, उनका जो उत्पीड़ण कर रही है, वह दुनिया देख रही है. इस बार कुंदरकी चुनाव में जनता इस बात का जवाब दे देगी. बासित अली ने कहा कि इस बार मुसलमान न बट रहा है, न कट रहा है, वह सब भाजपा को वोट कर रहा है. महाराष्ट्र में कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन को मौलानाओं का समर्थन मिलने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले से यही करती आई है. वह कुछ मौलानाओं को मुसलमानों का चेहरा बना कर अपने लिए अपील कराती रही है.


सबका साथ- सबका विकास के मुद्दे पर करती है काम
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम करती हैं. 2% मुसलमानो का वोट बीजेपी को मिला था लेकिन भाजपा ने विकास कार्यों में 30 से 40 प्रतिशत भागीदारी मुसलमानों को दी है . यही वजह है कि इस बार कुंदरकी में मुस्लिम मतदाता भाजपा को वोट कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर इस बार बड़ी जीत हासिल करने वाले हैं.  मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार मुस्लिम मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.


यूपी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि इस बार कुंदरकी के मुस्लिम मतदाता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को वोट देकर विधायक बनाने जा रहे हैं. सपा-बसपा की सरकारों में इस क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है. भाजपा मुसलमानों को सभी योजनाओं में बराबर की भागीदारी दे रही है. इसलिए विकास के नाम पर इस बार कुंदरकी की जनता भाजपा प्रत्याशी को जिताने का काम करेगी. बासित अली ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चुनाव मैदान में हैं. हम अपने चुनावी वादों को पूरा करने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: बंटेंगे तो कटेंगे पर BJP में ही रार? केशव प्रसाद मौर्य को मिला इन दिग्गजों का साथ! नए बयान से मची सियासी हलचल