यूपी उपचुनाव: 1993 से इस सीट पर BJP को जीत का इंतजार, इस बार फिर पुरानी चुनौती
कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बता दें कि भूपेंद्र सिंह खुद मुरादाबाद के रहने वाले हैं, यहां भाजपा 1993 के बाद कभी नहीं जीती है.
Kundarki Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट पर ख़ुद चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसकी वजह ये है कि कुंदरकी मुरादाबाद जनपद में है और भूपेंद्र सिंह ख़ुद मुरादाबाद के रहने वाले हैं. कुंदरकी सीट पर भाजपा 1993 के बाद कभी नहीं जीती. इसीलिए इस बार उप चुनाव में भूपेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की पूरी टीम इस सीट पर कमल खिलाने के लिए दिन-रात लगी हुई है.
चौधरी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि जिस तरह हमारे कार्यकर्ताओ में उत्साह है और समाज के सब वर्गों का हमारे प्रत्याशी रामवीर सिंह को समर्थन मिल रहा है.निश्चित ही भाजपा बड़े अंतराल से इस सीट को जीतने जा रही है. सपा के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि सपने देखने का अधिकर सबको है. इन लोगों ने एजेंडा चलाकर जाति धर्म और संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया था, जिसे अब जनता जान चुकी है. पूरे प्रदेश में जनता भाजपा के साथ है मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में भाजपा बड़ी जीत हांसिल करेगी.
कुंदरकी में हैं 11 मुस्लिम प्रत्याशी
अब चुनावी रण में सिर्फ 12 प्रत्याशी बचे हैं, जिनमें से 11 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम वोटरों के बंटने से उम्मीद की किरण नजर आ रही है. रामवीर सिंह ठाकुर 1993 के बाद दूसरी बार इस सीट पर बीजेपी को फतह दिलाने लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.
इस सीट पर अधिकतर सपा बीएसपी का कब्जा रहा है. बीजेपी इस सीट पर 1993 के बाद कभी नहीं जीती है. परिसीमन के बाद यह सीट मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. इस सीट पर 65 से 70 मतदाता हैं, जो किसी भी दल की दशा और दिशा बदल सकते हैं.भारतीय जनता पार्टी भी कुंदरकी में कमल खिलने के लिए दूसरे तबके के वोटरों के साथ मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने के फिराक में है.
ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: AIMIM का चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से क्यों नहीं हुआ गठबंधन? ओवैसी ने दिया जवाब