UP News: यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव किसी युद्ध से कम नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बीजेपी और विपक्ष दोनों ही इस चुनाव को लेकर रणनीति और सियासी दांव पेंच तैयार कर चुके हैं. इसके चलते यूपी के कानपुर शहर की एक सीट भी इस युद्ध का हिस्सा है, जिसपर लंबे समय से सपा का कब्जा कायम था लेकिन अब इस सीट पर भी उपचुनाव होना है. जिसे लेकर बीजेपी बेहद संजीदा है.


बीजेपी अब इस अवसर को अपने हक में करने की कवायत में हैं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की इस सीट को लेकर विकास कार्यों की सौगात दी थी. सौगात भले ही जनता के लिए हो लेकिन जनता को वोट बैंक में बदलने की इसे कवायत भी माना जा रहा है. तभी सीसामऊ सीट के विकास पर खास नजरें इनायत है. जिसे अब अधिकारी विकास का अमला पहना रहे हैं. शहर की इस सीट पर 3.91 करोड़ रुपए के विकास से जनता को लाभान्वित किया जाएगा. दस कार्यों को नगर निगम ने उपचुनाव से पहले स्वीकृत कर दिया है. शहर के इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, नाली और फुटपाथ को कार्य किया जाना है जिसमें विधान सभा में दस सड़कों की भी बनाया जायेगा.


38 करोड़ की सौगात
हाल ही में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी ग्राउंड पर सीएम ने शहर को 745 करोड़ की सौगात दी थी. उसमें से 38 करोड़ के विकास कार्यों सीसामऊ सीट को भी दिए थे. जिसे उपचुनाव से भी जोड़ा जा रहा था. जनता को अपने हक में करने के लिए इस विधानसभा में मतदाता बनाने की कवायत है. अब नगर निगम ने सीएम की सौगात के अलावा 3.91 करोड़ के दस विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कर दिया है. शासन को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया है.


विधान सभा की दस सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सीसामऊ विधानसभा की जनता को लाभ मिलेगा. हालांकि इस सीट से सपा के विधायक इरफान सोलंकी हमेशा जीतते आए हैं और बीजेपी ने यहां अपना खाता खोलने की कवायत भी तेज कर दी है. इरफान कानूनी पचड़े में फंसकर जेल में हैं, जिसके बाद इस सीट पर चुनाव होना है. सपा के लिए एक गढ़ में अपना कब्जा करना एक चुनौती है. सीएम का कानपुर दौरा वो भी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करोड़ों की सौगात के बीच इस विधानसभा में जनसभा कर खास सौगात देना और बरसों से बंद पड़ी लाल इमली मिल को भी पुनः शुरू कराने का दावा जीत की राह में सियासी कदम भी साबित हो रहा है.


लखनऊ बिल्डिंग हादसा: 8 की मौत, 28 लोग घायल, पूरी रात खुला LDA दफ्तर, जांच रिपोर्ट तैयार, जलभराव से कमजोर हुई नींव?


उपचुनाव से पहले बनेंगी ये सड़कें



  • रायपुरवा से आचार्यनगर तक

  • चंद्रिका देवी चौराहे से जीटी रोड तक

  • गोविंद नगर से नजीराबाद मोड़ तक

  • मैक रॉबर्ट गंज से कई रास्तों पर सड़क निर्माण

  • परेड चौराहे पर कल्याण बेकरी क्षेत्र

  • की चौराहे से त्रिमूर्ति मंदिर तक

  • हीराजगंज में गलियों का निर्माण

  • डिप्टी पड़ाव क्षेत्र की सड़कें 


ये वो क्षेत्र हैं जो इसी विधानसभा का हिस्सा हैं. जिसमें पहले चरण में 7 करोड़ रुपए के टेंडर होने हैं. जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. वहीं नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि सभी विकास कार्य समय से शुरू कराए जायेंगे और गुणवत्ता के साथ टेंडर प्रक्रिया होने के बाद काम होने लगेगा. टेंडर के लिए भी काम शुरू हो रहा है. हर काम का खाका तैयार हो चुका है और जल्द ही जनता को उनकी सौगात मिलेगी. बता दें कि बीते करीब 30 सालों से यह सीट सपा के कब्जे में रही है.