यूपी उपचुनाव: सीएम योगी और अखिलेश यादव के नारों पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या किया दावा
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' और समाजवादी पार्टी के 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' जैसे नारों के बीच बीएसपी चीफ मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.
UP ByElections 2024: यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नारों पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों 'बटेंगे तो कटेंगे' दिया था. जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी के 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा दिया था. लेकिन अब मायावती ने इन दोनों ही पार्टियों पर पलटवार किया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा हुई है तबसे भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है. बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं. चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा 'बटेंगे तो कटेंगे' और सपा के लोग 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं. वास्तव में यह होना चाहिए कि 'बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे'."
क्या बोलीं बीएसपी चीफ
मायावती ने कहा कि बीएसपी की सरकार की तुलना में बीजेपी और सपा की सरकार की तुलना में बीएसपी का शासन जनता सबसे बेहतरीन रहा है. जनता को पोस्टर के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. बीजेपी बंटोगे तो कटोगे और सपा जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा देकर इसकी आड़ में सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर उप-चुनाव वाली सीटों पर फायदा लेने चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को इन नारों से सावधान रहना चाहिए. सपा के शासन में गुंडे माफिया ही सरकार चलाते रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सपा अपने गुंडों को उप-चुनाव जीतने के हथकंडे अपना रही है. बीजेपी और सपा के गठबंधन से दूर रहोगे तो आगे बढ़ोगे. लोगों को विरोधी पार्टियों के बहकावे में नहीं आना चाहिए.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीएसपी झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. इससे पहले हुए चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो दावे किए थे, उनमें से कुछ पूरा नहीं किया. दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.