UP ByPolls 2024: उपचुनाव से पहले सीएम योगी का खैर विधानसभा को बड़ा तोहफा, रोजगार मेले का शुभारंभ
UP News: अलीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की. उन्होंने खैर विधानसभा के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में एक रोजगार मेले का उद्घाटन किया.
Aligarh News: अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा तमाम तरह की योजनाओं की सौगात दी है. जिसमें उनके द्वारा खैर विधानसभा के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जनसभा को सम्बोधित किया. जिसमें उनके द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ करते हुए करीब सात सौ करोड़ से अधिक की लागत के 304 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस पर उनके द्वारा हमला बोला है. वहीं उनके द्वारा डबल इंजन की भाजपा सरकार को लेकर कहा यहां भरपूर रोजगार युवाओं को दिया जा रहा है. साथ ही उनके द्वारा जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर कभी भेदभाव न करने की उनके द्वारा बात कही है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा हम भेदभाव नहीं करेंगे. पर अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो उसको सीधा यमराज का रास्ता दिखाया जाएगा.
'पक्षियों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस, सपा को जब सत्ता मिली थी तो उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया यही कारण है, जनता ने उनको नकार दिया. वही उनके द्वारा अयोध्या में सपा पदाधिकारी के द्वारा बेटी के साथ घटना घटित को लेकर कहा विपक्षियों के अंदर जिन्ना की आत्मा घुस गई है, सपा ने यूपी को दंगा फसाद वाला बना दिया था, अब ऐसा नहीं होने दिया गया, हम सुरक्षा सबको देंगे, माफिया की जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं, जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है.
टैबलेट पाकर खिल उठे चेहरे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 1,500 छात्रों को टैबलेट वितरित किये है. इस दौरान अलग-अलग कॉलेज के छात्रों को टैबलेट मिलने के बाद उनके द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद का है. टेबलेट को लेकर छात्रों के चेहरे पर भी गजब की मुस्कान देखने को मिली है. मौजूद छात्र के द्वारा बताया गया, जिस तरह से छात्रों को तमाम तरह की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता था. अब टैबलेट से सारी पढ़ाई आसान हो जाएगी. टैबलेट मिलने के बाद छात्रों के द्वारा योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद कहा है.
स्वयं सहायता समूह को मिला रोजगार
अलीगढ़ के विधानसभा खेर में आयोजित योगी आदित्यनाथ की सभा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शिरकत की गई. इस दौरान दर्जनों स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं के लिए किया जा रहे कार्य को लेकर जमकर उसकी सराहना की है. समूह की महिलाओं का कहना है, जिस तरह से योगी आदित्यनाथ के द्वारा महिलाओं को आगे लाने का काम किया जा रहा है, उन्हें रोजगार दिया है. उसको लेकर तमाम महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है.
रोजगार मेले में पहुंचे युवा
अलीगढ़ के विधानसभा खेर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ किया है. इस दौरान 5,000 नौकरी युवाओं को देने की बात कही है. जिसको लेकर अलग-अलग जगह की बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा यहां स्टॉल लगाई गई. इस दौरान कंपनियों के द्वारा युवाओं को नौकरी देने के लिए यहां पर पेशकश की है. जिसको लेकर जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के हजारों की संख्या में युवाओं के द्वारा पहुंचकर यहां लगने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग किया है. उनके द्वारा रोजगार मेले में शिरकत करते हुए नौकरी के लिए आवेदन दिए हैं.
खैर विधानसभा को मिला खेल का मैदान
अपने संबोधन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कहा गया तमाम योजनाओं के साथ-साथ खैर विधानसभा में लंबे समय से खेल मैदान की मांग चल रही थी. आज उनके द्वारा खेल मैदान की सौगात खैर विधानसभा के लिए दी हैं. नेशनल खिलाड़ियों का हवाला देते हुए उनके द्वारा कहा गया अलग-अलग खिलाड़ियों को हमारे द्वारा सीधे डिप्टी एसपी के पद पर मनोनीत किया है. खेल मैदान के लिए प्रतिभाओं को निखरना चाहिए और सामने आकर अपना लोहा मनवाते हुए देश का नाम रोशन करना चाहिए. इसी के चलते विधानसभा खैर में खेल मैदान दिया गया है.