UP Politics: CM योगी के सामने अयोध्या में होगी सांसद अवधेश प्रसाद की चुनौती, फिर होगा सियासी रण
UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सियासी रण तैयार होने लगा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने फिर से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद की चुनौती होने वाली है.
UP By-Election 2024: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज करते हुए सोमवार को प्रभारियों को सूची जारी कर दी. कोटहरी में शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया गया है. वहीं मिल्कीपुर की जिम्मेदारी अवधेश प्रसाद को सौंपी गई है. सपा ने यूपी की सभी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रभारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है.
अब सपा के ओर से फैसला होने के बाद यह तय हो गया है कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा सांसद अवधेश प्रसाद आमने-सामने होंगे. दरअसल, यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए 10 में से दो सीटों की जिम्मेदारी सीएम योगी ने अपने हाथों में ले रखी है.
अखिलेश यादव को रास नहीं आया PT ऊषा का बयान, कहा- 'जिसके कंधों पर देश की जिम्मेदारी...'
दो दिग्गज होंगे आमने-सामने
सीएम योगी ने जिन दो सीटों की जिम्मेदारी ली है उनमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट शामिल है. इन दोनों ही सीटों पर सपा ने भी अपने प्रभारियों के नाम का ऐलान सोमवार को कर दिया है. अब प्रभारियों के नाम का ऐलान होने के बाद फिर से सियासी जंग रोचक हो चली है.
दरअसल, इस चुनाव में एक बार फिर सीएम योगी का सियासी मुकाबला एक बार फिर अवधेश प्रसाद के साथ हो गया. इसकी वजह ये है कि दोनों को एक ही सीट की जिम्मेदारी मिली है. दोनों ही नेताओं को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी है. ऐसे में अब फिर से अयोध्या में फिर से सियासी पारा हाई होने जा रहा है.
बता दें कि शनिवार को सपा के संगठन की ओर से बैठक भी हुई थी. बैठक में फूलपुर सीट कांग्रेस को दिए जाने की मांग उठी थी. महामंत्री अनिल यादव ने कहा था कि नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे और इसके बाद आगे क्या फैसला लेना है, इस संबंध में रूपरेखा तैयार करेंगे.