(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोहन भागवत से मिलेंगे सीएम योगी, यूपी उप-चुनाव में लागू होगा हरियाणा का फॉर्मूला?
UP ByPolls 2024 के लिए RSS और बीजेपी मिलकर खास प्लान बना रहे हैं. अब माना जा रहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात में अहम निर्णय हो सकता है.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव पर भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतने की कोशिश में है. इसके जरिए वह लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के अलायंस से पिछड़ने के जख्म को भरना चाहती है. अब इसके लिए बीजेपी को यूपी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद मिलेगी. माना जा रहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत और सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के बाद यूपी उपचुनाव में रणनीति एक हद तक स्पष्ट हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो हरियाणा चुनाव का आजमाया हुआ फार्मूला यूपी उपचुनाव में इस्तेमाल हो सकता है.
यूपी में होने वाले नौ विधानसभा सीटों के लिये RSS ने अपना फ़ॉर्म्युला तय कर लिया है जिससे आज CM योगी को अवगत करा दिया जायेगा. संघ हरियाणा की तर्ज पर मतदाताओं को बढ़ाने की कवायद करेगा, मोहन भागवत के साथ आज योगी कैसे मतदाताओं को ज़्यादा से ज़्यादा जोड़ा जाये इसकी योजना बनाएंगे. परखम में 10 दिवसीय प्रवास पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत से आज CM की मुलाक़ात तय है.
RSS नुक्कड़ सभाओं, छोटे समूह की बैठकों और बेहतर बूथ प्रबंधन के साथ-साथ डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भाजपा के लिए माहौल बनाने का वैसा ही प्रयास करेगा जैसा हरियाणा चुनाव में किया गया था. संघ का पूरा जोर हरियाणा की तर्ज पर किसी भी कीमत पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की है.
लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था?
लोकसभा चुनाव में संघ पर ये आरोप लगा था कि इसके स्वयंसेवक निराश हताश होकर भाजपा प्रत्याशियों के साथ खड़े नहीं थे जिसका परिणाम सबके सामने हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद संघ ने उन क्षेत्रों की भी पहचान की है. जहां भाजपा को बीते लोकसभा चुनाव में उम्मीदों के अनुरूप मत नहीं मिले थे…इसके लिए संघ ने करीब छः हज़ार छोटी सभाओं का खाका खींचा है. साथ ही डोर-टू-डोर बैठकों का सहारा भी लेगा.
मंगलवार शाम छह बजे के क़रीब सीएम कस्बा फरह के परखम पहुंचेंगे. यहां पर आरएसएस का 10 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. वह संघ प्रमुख से मुलाकात करेंगे फिर सात बजे के करीब आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.