UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के उपचुनाव पर कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगी और प्रत्याशी नहीं उतारेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि किसी भी स्थिति में बीजेपी के कैंडिडेट्स को हमें हराना है ताकि साल 2027 के चुनाव में इसका सकारात्मक परिणाम मिले. प्रेस वार्ता में अविनाश पांडेय ने कहा कि हमारी रणनीति है कि  बीजेपी और एनडीए को परास्त किया जाए. हमें हमारी जिम्मेदारी का एहसास है. इसके चलते हमने बड़ी उदारता से फैसला किया है कि जो भी उम्मीदवार इंडिया अलायंस का होगा, हम उसे विजयी बनाएंगे.


उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस का कोई नेता सपा के सिंबल पर चुनाव नहीं लडे़गा. पांडेय ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी देश में हम घूम घूम कर संविधान की रक्षा कर रहे हैं. नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं इसको लेकर कांग्रेस और सपा के उच्य स्तरीय चर्चा हुई. आज का समय संविधान को बचाने का है.  यूपी में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी ,सपा के उम्मीदवार को समर्थन करेगी. यूपी प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस आने वाले 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरेंगे.


प्रेस वार्ता में यह पूछे जाने पर कि आखिर 2 सीट पर ही क्यों नहीं लड़े, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हम मजबूती के साथ अलायंस के साथ हैं. हम सब लोग एकजुट हैं. आज जो प्रदेश की स्थिति है उसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.  यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस ने उपचुनाव में वाकओवर दे दिया, अजय राय ने कहा कि कैडर और पार्टी एकसाथ है. कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है.


BSP Candidate List 2024: बसपा ने खैर छोड़कर 8 सीटों पर उतारा उम्मीदवार, मायावती ने इनके नाम पर लगाई मुहर, जानें- करहल से कौन?