यूपी उपचुनाव में ओवैसी की एंट्री से घबराई कांग्रेस? अजय राय बोले- भाजपा को जिताने आए हैं
UP Bypolls 2024: यूपी उपुचनाव में कांग्रेस AIMIM की एंट्री से घबराई दिख रही है. अजय राय ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए सभी दलों की तैयारियां जारी हैं. एक ओर जहां सभी को बीजेपी की लिस्ट का इंतजार है तो वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीत सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी रस्साकसी जारी है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM ने उपचुनाव में ताल ठोंक दिया है.
यूपी उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की एंट्री पर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने AIMIM पर इंडिया गठबंधन को हराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अजय राय से जब AIMIM को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओवैसी यहां हम सबको हराने आये हैं. भाजपा को जिताने आये हैं. उनका हमेशा से यही काम है.
सपा से सीट शेयरिंग पर कही ये बात
यूपी उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर को पर्चा भरने की आखिरी तारीख है, लेकिन सपा-कांग्रेस में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. वहीं एआईएमआईएम ने कुंदरकी सीट पर अपने प्रत्याशी का भी ऐलान कर दिया है. यही नहीं गाजियाबाद सीट से भी ओवैसी रवि गौतम को उम्मीदवार बना सकती है.
अजय राय से जब यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने पांच सीटों के लिये शीर्ष नेतृत्व को प्रस्ताव भेजा है. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पांच सीटों पर बराबर की भागीदारी से लड़ें और भाजपा को हराएं. इससे पहले अजय राय ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए दावा किया था कि कांग्रेस पाँच सीटों से कम पर नहीं मानेंगी. उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन में उन पांच सीटों पर दावा किया है जहां सपा को हार मिली थी. जो सीटें पहले सपा के खाते में थी उनकी मांग नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी दबाव में नहीं झुकेगी, पार्टी को खड़ा करने के लिए पांच सीटें चाहिए, नहीं तो किसी भी सीट पर नहीं लड़ेंगे और ना चुनाव प्रचार करेंगे, ना सहयोग करेंगे. सपा ने गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है. अगर कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं होती है तो सपा इस सीटों पर भी उम्मीदवार उतार सकती है.
UP Bypoll 2024: बसपा से टिकट कटने के बाद रवि गौतम AIMIM में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव