UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी ही पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव ने यह जानकारी दी. अखिलेश की पोस्ट से यह संकेत मिले कि संभव है कि जिन सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं हुआ है वहां पर कांग्रेस के नेता को सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जाए. इसके अलावा कन्नौज सांसद ने अपने बयान के जरिए यह स्पष्ट किया कि भले ही सभी 9 सीटों पर सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन यूपी में कांग्रेस संग इंडिया अलायंस रहेगा.


अखिलेश ने अपनी पोस्ट में हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान की गई एक सोशल पोस्ट के हवाले से बात की शुरूआत की. हरियाणा चुनाव में भी सपा ने जब यह फैसला किया था कि वह एक भी सीट पर नहीं लड़ेगी तब यूपी के पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर  लिखा था- बात सीट की नहीं जीत की है.


जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहे- अखिलेश
सपा चीफ बुधवार देर रात किए गए पोस्ट में लिखा- ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश ने लिखा- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है.


कन्नौज सांसद ने लिखा- कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है. इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है. 


उन्होंने लिखा- ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है. इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए. देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी.