UP Assembly Bypolls 2024 Date: उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उसमें मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट भी शामिल है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश स्थित मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े डॉक्टर विनोद कुमार बिंद अब संसद पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं. ऐसे में अब मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.


बता दें कि मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी.


मझवां सीट पर जातीय समीकरण 
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से निर्बल भारतीय शोषित हमारा आम दल यानी निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े डॉक्टर विनोद कुमार बिंद अब संसद पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए हैं. ऐसे में अब मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 


मझवां सीट पर जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां दलित, ब्राह्मण, बिंद की संख्या 60-60 हजार है. वहीं कुशवाहार 30 हजार, पाल 22 हजार, राजपूत 20 हजार, मुस्लिम 22 हजार, पटेल 16 हजार हैं. 1960 में अस्तित्व में आई इस सीट पर ब्राह्मण, दलित और बिंद बिरादरी का बोलबाला है. आपको बता दें मझवां विधानसभा मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है. इस बार यहां से अपना दल सोनेलाल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तीसरी बार सांसद चुनकर निचले सदन पहुंचीं हैं. इस सीट पर मायावती के प्रत्याशी उतारने के बाद इस सीट पर चुनाव त्रिकोणीय हो सकता है.


इसके अलावा आयोग ने बताया है कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की.


Phoolpur Bypolls 2024: यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर कब होंगे चुनाव? जानें- नामांकन से काउंटिंग तक की डेट्स