UP ByPolls 2024: मीरापुर में बीजेपी के दिग्गज दिखाएंगे दम, जीत के लिए अखिलेश यादव झोंकेंगे ताकत, तय हुए कार्यक्रम
UP Bypolls 2024: मीरापुर सीट पर विजय पताखा लहराने के लिए चार नवंबर से नेता अपना डेरा जमा लेंगे. सीएम योगी, अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, भूपेंद्र चौधरी के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
Meerapur ByPolls 2024: पश्चिमी यूपी के मीरापुर की रणभूमि में सियासी तापमान बढ़ने जा रहा है. दीपावली व अन्य त्यौहार के चलते अभी तक सियासी दिग्गजों ने मीरापुर के रण से दूरी बना रखी थी, लेकिन अब त्यौहार सम्पन्न होते ही तमाम दिग्गज मीरापुर के सियासी कुरुक्षेत्र में उतरकर ताकत झोंकेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल मीरापुर में पूरी ताकत झोंकने मैदान में उतरेंगे.
मीरापुर सीट जीतने के लिए बीजेपी और आरएलडी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. छह नवंबर को केन्द्रीय राज्यमंत्री और रालोद मुखिया जयंत चौधरी मीरापुर पहुंचेंगे. वो यहां आरएलडी बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. जयंत चौधरी जाट बाहुल्य गांव धीराहेड़ी, भोकरहेडी, जड़वड़ व नूनीखेड़ा में चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे.
जयंत चौधरी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने और मिथिलेश पाल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रालोद के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. जयंत चौधरी के विधायक, मंत्री, पदाधिकारी सभी मीरापुर जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं. 11 नवंबर को जयंत चौधरी रोड शो में पूरी ताकत लगाएंगे. रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि जयंत चौधरी के मीरापुर के मैदान में उतरने से हमारी जीत पक्की और समर्थक जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
आठ नवंबर को सीएम योगी मोरना में करेंगे जनसभा
मीरापुर में अपने सहयोगी दल आरएलडी की प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पूरी ताकत झोंकेंगे. सीएम योगी आठ नवंबर को मोरना इंटर कॉलेज में सीएम योगी जनसभा करेंगे. मीरापुर में आरएलडी और बीजेपी गठबंधन की परीक्षा होनी है. बीजेपी और आरएलडी दोनों के ही नेता पूरी ताकत लगा रहें हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने बताया कि सीएम की जनसभा को लेकर कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं और जनसभा ऐतिहासिक होगी.
सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी जयंत चौधरी से मुकाबला करने को पूरी तरीके से तैयार हैं. मीरापुर सीट से पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाकर अखिलेश ने बड़ा दांव चला है. अखिलेश यादव भी नौ या 10 नवंबर को जनसभा कर सकते हैं. मुजफ्फरनगर में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव नौ या 10 नवंबर को मीरापुर में जनसभा करेंगे.
भूपेंद्र चौधरी बूथ सम्मेलन को करेंगे संबोधित
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का कार्यक्रम भी तय हो गया है. चार नवंबर को भपेन्द्र चौधरी मीरापुर पहुंचेंगे और यहां ग्रांड शहनाई बैंक्वेट हॉल में बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में बीजेपी पूरी रणनीति बनाएगी और उसी के हिसाब से आगे का काम होगा. पांच नवंबर को केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, 6 और सात नवंबर को होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति भी मिथलेश पाल के लिए वोट मांगेंगे और रालोद प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
इसी के साथ ही सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल भी चार नवंबर को मोरना के लव पैराडाईज बैंक्वेट हॉल में सम्मेलन करेंगे. सपा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर सपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 70 प्रश्नों पर UPPRPB ने लिया बड़ा फैसला, जानें कैसे- होगा अंकों का आवंटन?