UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, लेकिन मतदान के पहले सियासी हमलों का दौर तेज हो गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ हमला बोला है. 


मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि, जो पढ़े लिखे नौजवान है नौकरी की तैयारी कर रहे है.उन्हें नौकरी देने की बजाय उन्हें उलझा कर रखा हुआ है. उनके भविष्य से ये खिलवाड़ कर रहे है. इस सरकार के खिलाफ आज जनता दिखाई दे रही है. अगर हम प्रतिशत के हिसाब से बात करे तो सौ में से सौ प्रतिशत ये हारने जा रहे है.


अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री के दौरा के कैंसिलेशन पर कहा कि कोई मौसम खराब नहीं, भारतीय जनता पार्टी का मौसम खराब है. हमारे मुख्यमंत्री अंदर ही अंदर समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे है. वहीं डिप्टी सीएम अंदर ही अंदर कुर्सी के लिए सुरंग खोज रहे. उन्होंने कहा भाजपा ने कोई काम नहीं किया, इस दूसरी बाते करके वे केवल नौजवानों को उलझना चाहते है. डिवाइडन रुल यहां कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता वे अंग्रेजों के पद चिन्हों पर चलना चाहते है. अखिलेश यादव मैनपुरी में संबोधन के दौरान ये बयान दिया.


यह गंगा जमुनी संस्कृति का देश है- अखिलेश यादव 


बंटेंगे तो कटेंगे पर अखिलेश यादव ने कहा कि, ये नारा नकारात्मक है. ये नेगेटिविटी पैदा करता है. इसे कोई स्वीकार नहीं कर सकता, खुद बीजेपी के अंदर खुद लोग इसे स्वीकार नहीं कर रहे.  उत्तर प्रदेश में जो बीजेपी के बड़ी कुर्सी पर बैठे लोग तक स्वीकार नहीं कर रहे. ये गंगा जमुनी संस्कृति का देश है सबको साथ लेके चलने वाला देश है. 


विकाश का जो प्रतीक था बुलडोजर उसको विनाश का प्रतीक बनाया


बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि, विकाश का जो प्रतीक था बुलडोजर उसको विनाश का प्रतीक बनाया. 'मैं सुप्रीम कोर्ट को बधाई देता हूं.' ये जो अन डेमोक्रेटिक अन कॉन्स्टीट्यूशनल बुलडोजर जो चल रहा था उसको हमेशा हमेश के लिए गेराज में खड़ा करवा दिया. इसके अलावा जिन अधिकारियों ने इसे चलाया है उनके ऊपर जुर्माना लगाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: झांसी: जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 मासूमों की मौत, घटना स्थल पहुंचे डिप्टी CM ने दिए जांच के आदेश