(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने किया नामांकन, सांसद अतुल गर्ग भी रहे मौजूद
UP By Election 2024: नामांकन के आखिरी दिन गाजियाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और योगी सरकार के मंत्री मौजूद रहे.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब दावेदारों ने नामांकन करना शुरू कर दिया है. नामांकन के आखिरी दिन गाजियाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा ने डीएम के ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनका नामांकन कराने गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल मंत्री सुनील शर्मा, मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, और मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के साथ गाजियाबाद मेयर सुनीता दयाल भी पहुंची है.
नामांकन दाखिल करने के बाद संजीव शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उन्हें कार्यकर्ताओं और लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है और जीत के प्रति वो आश्वत है. वही सभी विपक्षियों से वो अपना मुकाबला मानते हैं. नामांकन में पहुंचे ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि, निश्चित ही बीजेपी जीतेगी, हरियाणा में हमारी जीत हुई है. कार्यकर्ताओं में जोश में है. विपक्ष ने एक झूठ फैलाया था और उस झूठ का पुलिंदा टूट चुका है.समाजवादी पार्टी पहले मैदान में टिक नहीं पाएगी.
मंत्री बृजेश सिंह ने विपक्ष पर बोला हमला
नॉमिनेशन के दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री और गाजियाबाद प्रभारी बृजेश सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी को उम्मीदवार भी नहीं मिल रहा हैं. वही हरियाणा में बड़ी जीत हुई है. संजीव शर्मा पार्टी के कार्यकर्ता हैं और महानगर अध्यक्ष हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, पहले की सरकार में सड़कों पर गड्डे बने रहते थे लेकिन आज हाइवे पर बड़े बड़े काम हो रहे हैं. भाजपा बड़े बहुमत तक सीट जीतेगी. आपको बता दें कि, अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद गाजियाबाद सीट रिक्त थी, जिस वजह से चुनाव कराया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: राकेश टिकैत की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? विवादित बयान को लेकर कोर्ट ने जारी किया नोटिस