UP By-Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के उपचुनाव में तैयारियों को लेकर टिप्पणी की है. राज्य राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान सपा चीफ ने इंडिया अलायंस के साथ सीटों के शेयरिंग पर कहा कि सवाल सीट का नहीं सवाल जीत का है. इंडिया अलायंस सभी 10 सीटों पर जीतेगा.
भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों को लेकर सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीएलओ हटा दो. अपना डीएम और कप्तान पोस्ट कर दो जो कहना मान रहा हो. ये कोई तैयारी है. फिर हराएंगे. मिल्कीपुर और 2027 का जनता इंतजार कर रही है.
इस सीटों पर होने हैं उपचुनाव
यूपी में जिन दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट शामिल है. इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई है जबकि एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई है.
यूपी में कभी भी बज सकता है उपचुनाव का बिगुल
यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी गंभीरता से तैयारी में जुटी है. चुनाव से पहले सपा का फोकस कुल दस सीटों पर जीत दर्ज करना है. इसको लेकर सपा रणनीति बना रही है. इसी संदर्भ में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इंडिया अलायंस सभी दस सीटों पर जीतेगा.
सीट शेयरिंग पर क्या बोले अखिलेश यादव?
यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा या कांग्रेस और सपा दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे, इसे लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल सीट का नहीं, बल्कि सवाल जीत का है.
ये भी पढ़ें: रंगा-बिल्ला और चीनी समेत 9 बदमाशों को सजा, मथुरा के सर्राफा हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला