UP ByPolls 2024: अलीगढ़ के खैर विधानसभा में होने वाला उपचुनाव हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. आजाद समाज पार्टी ने नितिन कुमार चौटेल को अपने प्रत्याशी के रूप में उतारा था, लेकिन इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतार कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी चारू कैन पर भरोसा जताया है, जबकि चुनावी दंगल में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी पीछे नहीं रही और उन्होंने डॉ. पहल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया. इन सभी प्रत्याशियों की मैदान में उपस्थिति ने खैर विधानसभा के इस उपचुनाव को और भी रोचक बना दिया है.


बसपा के जिलाध्यक्ष मोरध्वज कुशवाहा ने डॉ. पहल सिंह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं और एक वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. उनकी समाज में भी अच्छी पकड़ है और इन खूबियों को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें टिकट दी है.


चुनावी इतिहास की बात की जाए तो डॉ. पहल सिंह का नाम खास है. वे पहले व्यक्ति हैं जो अपने परिवार से चुनाव लड़ रहे हैं. वे 2018 में नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए और बामसेफ के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. उनका राजनीति में प्रवेश 2018 में ही बसपा से हुआ था. डॉ. पहल सिंह महानगर के स्वर्ण जयंती नगर में 1985 से रह रहे हैं और अब इस चुनाव में अपने राजनीतिक करियर को एक नया मोड़ दे रहे हैं.


डॉक्टर पहल सिंह ने किया जीत का दावा
इस प्रकार, खैर विधानसभा का यह उपचुनाव विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और उनके प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला बनता जा रहा है, जिसमें हर कोई अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहा है. खैर विधानसभा में नामांकन करने पहुंचे डॉक्टर पहल ने स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा को अपना मुद्दा बताया और विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा किया.


ये भी पढे़ं: 'भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे...', जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर युवक ने रचाई दूसरी शादी