Meerapur ByPolls 2024: मीरापुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा बीजेपी पर बेहद हमलावर हैं, विकास के मुद्दे पर बीजेपी से दो-दो हाथ करने को तैयार बैठी हैं. विकास के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहीं हैं. गांव की पग डंडियों से जीत तलाशने निकली सुम्बुल राणा मजबूती से अपना पक्ष रख रही हैं और अपना किसी से मुकाबला ही नहीं मान रहीं हैं.


समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा गांव की गलियों से जीत की कहानी लिखने के लिए रात दिन एक कर रहीं हैं. सवाल किया गया कि मुद्दे क्या हैं आपके, तो बोली यहां मुद्दों की कमी नहीं है. गांव-गांव जा रही हूं तो समस्याएं ही नजर आ रहीं हैं. सड़कें टूटी पड़ी हैं, विकास नजर नहीं आ रहा है. दावे और हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है. जिस भी गांव में जा रही हूं, वहां सड़कों में गडढ़े नजर आ रहें हैं. सड़के इस कदर टूटी हैं कि गाड़ी से निकलना मुश्किल है और पैदल सड़कों से गुजरना महाभारत है. विकास नजर नहीं आता है, लेकिन दावे बड़े बड़े किए गए हैं.


सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, विकास की बात मत कीजिए, बच्चों की शिक्षा के लिए कोई बड़ा काम यहां नहीं किया गया. बेटियां यदि पढ़ना चाहती हैं और आगे बढ़ना चाहती हैं तो फिर क्या करें, यहां शिक्षा के स्तर में न कोई बड़ा बदलाव हुआ और न कोई सुधार. अब जब बेटियां पढ़ ही नहीं पाएंगी तो फिर आगे कैसे बढ़ेंगी. बच्चों को मजबूरी में स्कूल से दूर रहना पड़ता है, अच्छे स्कूल कॉलेज होंगे तो पढ़ाई अच्छी होगी और मीरापुर के बच्चे भी दुनिया में नाम करेंगे.


'सबको साथ लेकर चलेंगे, भाईचारा कायम करेंगे'
सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा से बात की गई कि आपने क्या सोचा है मीरापुर के लिए, तो कहने लगी सबको साथ लेकर चलेंगे और भाईचारा कायम करेंगे. चुनाव जीतने के बाद मेरी यहां विकास कराना प्राथमिकता है. कादिर राणा साहब ने ही यहां विकास कराया था और उसके बाद तो लगता है विकास ही नहीं हुआ, मैं चुनाव जीतने के बाद इस इलाके का ज्यादा से ज्यादा विकास कराउंगी. बच्चों की शिक्षा पर खास फोकस रहेग और बेटियां कैसे पढ़ें और आगे बढ़े यही प्राथमिकता रहेगी.


सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु हैं और बसपा के कद्दावर नेता बाबू मुनकाद अली की बेटी हैं. यानि मायका और ससुराल पक्ष दोनों ही बड़े राजनीतिक घराने हैं. जब सुम्बुल राणा से सवाल किया गया कि मीरापुर में तो हर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है तो किससे मुकाबला होगा. कहने लगी मेरा मुकाबला किसी से नहीं है, जनता सबको देख चुकी है, जनता हमारे साथ है. हमारे नेता अखिलेश यादव ने जो पीडीए फॉर्मूला बनाया है उसकी जीत होगी. सपा सभी को साथ लेकर चलती है और इसलिए मेरी जीत पक्की है.


ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो मामले में यूनुस चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज