UP Politics: 'अखिलेश यादव ने अपनी दंगाई सोच पर लगाई मुहर,' मंत्री सोमेंद्र तोमर का SP पर बड़ा हमला
UP ByPolls 2024: मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि जिसने मुजफ्फरनगर दंगे में भूमिका निभाई, घर से हथियारों का जखीरा मिला, उसके परिवार के सदस्य को टिकट देकर अखिलेश यादव ने अपनी दंगाई सोच पर मुहर लगाई.
Meerapur ByPolls 2024: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सियासी रण कौन जीतेगा इसको लेकर भले ही तस्वीर साफ ना हो, लेकिन हां जुबानी जंग जरूर तेज हो गई. समाजवादी पार्टी बीजेपी के नेता और हमलावर हो गए हैं. यूपी के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पूर्व संसद कादिर राणा और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के टिकट को लेकर अखिलेश यादव को फिर घेरा और बड़ी बात कह डाली.
यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के निशाने पर अखिलेश यादव और सपा आ गई. बोले, जिसने मुजफ्फरनगर दंगे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके घर हथियारों का जखीरा मिला, उसके परिवार के सदस्य को टिकट देकर अखिलेश यादव ने अपनी दंगाई सोच पर मुहर लगा दी. उनका इशारा पूर्व सांसद कादिर राणा और उनकी पुत्रवधु सुम्बुल राणा की तरफ था. क्योंकि सपा ने सुम्बुल राणा को मीरापुर की रणभूमि में उतारा है. हालांकि मंत्री सोमेंद्र तोमर ने दोनों का ही नाम लेने से गुरेज किया.
BSP से निष्कासित तीन नेताओं पर दिया बयान
बहुजन समाज पार्टी से पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के बेटे के वलीमा में जाने पर पार्टी से तीन नेताओं को बाहर कर दिया. इनमें पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, महावीर प्रधान और दिनेश काजीपुर शामिल हैं. हालांकि बसपा जिलाध्यक्ष मोहित कुमार ने अनुशासनहीनता पर तीनों के निष्कासन का पत्र जारी किया था. इस पर जब ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर से बात की गई तो कहने लगे ये कार्रवाई उचित नहीं है, राजनीतिक लोग और सामाजिक लोगों का दायरा बड़ा होता है, उन्हें एक दूसरे के यहां जाना होता है. इसे किसी दल से जोड़ना गलत हैं.
मीरापुर विधानसभा चुनाव में रालोद बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत का ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने बड़ा दावा किया है. कहने लगे जनता बहुत समझदार है वो मीरापुर का विकास चाहती है. सपा से जो भी मैदान में उनसे कोई मुकाबला नहीं है. पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियां सबको साथ लेकर चलने की हैं, इसलिए जनता हमारे गठबंधन के साथ है. 20 को चुनाव के बाद कई लोगों का भ्रम टूट जाएगा जब आरएलडी बीजेपी प्रत्याशी इतिहास रचेंगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यूपी की ये पार्टी भी लड़ेगी इलेक्शन, AAP संग बढ़ी BJP की टेंशन!