यूपी उपचुनाव: मंच पर भावुक हो गए सांसद चंद्रशेखर आजाद, कहा- 'अमीर ही राज नहीं करेंगे'
यूपी उपचुनाव 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज होते जा रहा है. प्रचार अभियान के दौरान नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बेहद भावुक कर देने वाला बयान आया है.
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए सभी 9 सीटों पर चुनाव प्रचार तेज हो रहा है. इन 9 सीटों में मुजफ्फरनगर जनपद की मीरपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. इस बीच उपचुनाव के लिए भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बेहद भावुक करने वाला बयान दिया है.
मीरपुर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के लिए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने मंच से भावुक होने वाला भाषण दिया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरे मान सम्मान का चुनाव है. केवल अमीर ही राज नहीं करेंगे बल्कि गरीब आगे बढ़ सकता है. आप सच में मुझसे प्यार और सम्मान करते हो तो मौका दे दो. आपका एक बच्चा भी बेरोजगार रह गया तो मेरा नाम चंद्रशेखर आजाद नहीं रहेगा.
यह सीट आरएलडी सांसद चंदन चौहान के इस्तीफे से खाली हुई है. इस सीट से चंदन चौहान पहले विधायक थे उन्होंने बीते 2022 विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. लेकिन अब सांसद बनने के बाद यह सीट उन्होंने खाली कर दी है. इस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. मीरापुर उपचुनाव के लिए चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने कई दलों के साथ गठबंधन में अपना उम्मीदवार उतारा है.
वोटिंग की तारीख में हुआ बदलाव
गौरतलब है कि इस सीट पर पहले 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली थी. लेकिन अब चुनाव आयोग ने तारिखों में बदलाव कर दिया है. अब इस सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
बता दें कि पश्चिमी यूपी की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन विधानसभा सीटों में मीरापुर, खैर, गाजियाबाद समेत चार सीट है. इन सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अब नेताओं के दौरे बढ़ते जा रहे हैं और इसके साथ ही जुबानी जंग तेज होते जा रही है.