UP ByPolls 2024: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीसामऊ में स्टार प्रचारक दिखाएंगे दम, रवि किशन और डिंपल यादव करेंगी रोड शो
Sisamau ByPolls 2024: चुनाव प्रचार के अंतिम के दिन सीसामऊ सीट पर स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगने वाला है, सपा की तरफ से डिंपल यादव और बीजेपी की तरफ से रवि किशन चुनाव रोड करेंगे.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज शाम पांच बजे से चुनावी प्रचार थम जाएगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा और बीजेपी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोकेंगी. सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव रोड शो करेंगी. वहीं अभिनेता और सांसद रवि किशन भी बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी पक्ष में प्रचार करेंगे.
आज का दिन सीसामऊ सीट पर अपनी-अपनी ताकत दिखाने का आखिरी दिन है. आज शाम के बाद चुनाव प्रचार की सभी गतिविधियां थम जाएंगी, जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए पार्टी ने सांसद और अभिनेता रवि किशन का रोड शो आयोजित किया है. उनके साथ बीजेपी के तमाम दिग्गज पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे.
वहीं दूसरी ओर सपा ने पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत के लिए अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. डिंपल यादव सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करती दिखेंगी. दोनों दलों के नेताओं ने अपने रोड शो के लिए रूट और रूपरेखा तैयार कर ली है. भारी संख्या के साथ सपा और बीजेपी का रोड शो देखा जाएगा. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से दोनों दलो के बड़े दिग्गजों के कार्यकम को लेकर तैयार है. किसी भी प्रकार से कोई चूक न हो इसकी भी तैयारी कर चुके हैं.
दोनों ही दलों के दिग्गज दिखाएंगे दम
बीजेपी का रोड शो कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क से तकरीबन 11.30 मिनट पर शुरू होगा, जिसमे प्रदेश सरकार के कई मंत्री ,विधायक और सांसद शामिल रहेंगे. समाजवादी पार्टी का रोड शो सीसामऊ क्षेत्र के संगीत टॉकीज चौराहे से दोपहर के एक बजे शुरू किया जाएगा. इस रोड शो में शामिल होने के लिए मछली शहर की विधायक रागिनी सोनकर, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, शिवपाल सिंह यादव समेत सपा के कई दिग्गज नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन के होने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: Meerut: ज्वैलरी शोरूम में चोरी की कोशिश नाकाम, चोर ने होम एप्लाइंस की दुकान को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई वारदात