UP Bypolls 2024: यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना, सपा की मांग- मीरापुर की 52 बूथों पर दोबारा हो वोटिंग
UP Bypolls 2024 Result: यूपी उपचुनाव के मतदान वाले दिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. सपा ने बीजेपी पर प्रशासन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
UP Bypolls 2024 Result: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के लिए आज 23 नवंबर 2024, शनिवार को मतगणना होगी. इन 9 सीटों के परिणाम से राज्य में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कोई असर नहीं पडे़गा लेकिन इस चुनाव को 2027 के प्रस्तावित विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
गाजियाबाद सदर, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां और करहल में 20 नंवबर को मतदान हुए थे. मतदान के दौरान कुंदरकी, मीरापुर और कुंदरकी में छिटपुट हिंसा की खबरें भी आईं थीं.
मतदान वाले दिन भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. सपा ने बीजेपी पर प्रशासन का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. वहीं बीजेपी ने दावा किया कि सपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं. सपा की मांग है कि मीरापुर के 52 बूथों पर दोबारा मतदान कराया जाए.
इस चुनाव में सभी 9 सीटों पर सपा और 8 सीटों पर बीजेपी एवं 1 पर रालोद चुनाव लड़ रही है.
गाजियाबाद सीट
यूपी में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एक सीट गाजियाबाद सदर 56 नंबर भी थी. यहां कुल वोट 461644 थे जिसमें से 153747 वोट पड़े. गाजियाबाद में गोविंदपुरम के अनाज मंडी में वोटो की काउंटिंग की जाएगी. वोट गिनने के लिए 25 राउंड की काउंटिंग की जाएगी. हर राउंड में 21 मशीन होगी. अगर किसी मशीन में कोई कमी आती है तो फिर उस मशीन को अंतिम में गिना जाएगा. जिससे राउंड बढ़ जाएंगे. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के संजीव शर्मा और सपा के सिंह राज जाटव के बीच है. कुल मतदान प्रतिशत 33.30 रहा.
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
प्रयागराज स्थित फूलपुर विधानसभा सीट पर मतगणना के लिए मुंडेरा मंडी में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं. मतगणना में कुल 103 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. 32 राउंड में होने वाली मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं. आखिरी राउंड में सिर्फ एक टेबल पर ही मतगणना होगी. मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. इसके बाद नतीजे दोपहर 2:00 बजे तक आने की उम्मीद है. मतगणना के लिए मुंडेरा मंडी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. मतगणना के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है. फूलपुर विधानसभा सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. 20 नवंबर को हुए मतदान में 43.44 फ़ीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के बीच माना जा रहा है.
सीसामऊ सीट पर 20 राउंड में काउंटिंग
कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव की मतगणना कल 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 20 राउंड मतों की काउंटिंग होगी .275 ईवीएम मशीनों में प्रत्याशियों का भाग्य कैद है .