UP ByPolls 2024 के रिजल्ट्स में सपा के लिए बुरी खबर, BJP की बल्ले-बल्ले, आया ECI का पहला रुझान
UP ByPolls 2024 Results: चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह नौ बजे तक बीजेपी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
UP ByPolls 2024 Results: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. जिसमें समाजवादी पार्टी के लिए बुरी खबर आते हुए दिखाई दे रही है तो वहीं बीजेपी के बल्ले-बल्ले हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक सुबह नौ बजे तक बीजेपी छह सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि समाजवादी पार्टी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
वहीं ECI के अनुसार मंझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य और सीसामऊ में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी आगे हैं.
भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद, फूलपुर, कुंदरकी, मझवां, खैर सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि सपा समाजवादी पार्टी के मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट, कटेहरी और सीसामऊ में आगे चल रही है, जो सपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है. अगर रुझानों के हिसाब से ही चुनाव की नतीजे आगे बढ़ते हैं तो सपा को नुक़सान होना तय है. इस उपचुनाव को 2027 के लिटमस टेस्ट के तौर पर भी देखा जा रहा है. इसमें जीत आगे के चुनाव की राजनीति तय करेगी.
शुरुआती रुझानों में सपा को करारा झटका
दरअसल यूपी की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें से चार सीटों पर सपा, तीन पर बीजेपी और एक-एक सीट पर रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा था. लेकिन अब बीजेपी ने छह सीटों पर लीड बनाते हुए दिखाई दे रही है. ऐसे में सपा को एक सीट का नुक़सान होते हुए दिख रहा है.
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिस तरह से बीजेपी को पछाड़ते हुए जीत हासिल की थी, उसके बाद ये उपचुनाव बेहद अहम हो गए थे, सपा इन चुनावों में भी बढ़त हासिल कर 2027 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देना चाहती थी. जबकि बीजेपी ने इसे नाक का सवाल बना लिया था. सीएम योगी ने खुद उपचुनावों की कमान संभाली हुई थी. सीएम योगी उपचुनाव में जीत हासिल कर ये संदेश देना चाहते हैं कि उनकी पकड़ अभी कमजोर नहीं हुई है.