UP ByPolls 2024: गाजियाबाद और खैर सीट पर भी सपा ने उतारे उम्मीदवार, जानें- किसे मिला टिकट
UP By-Election 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने सभी 9 सीटों पर प्रत्याशी उतारे दिए हैं. सपा ने अब गाजियाबाद और खैर सीट पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
Samajwadi Party Candidates List 2024: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. गुरुवार शाम सपा ने अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद जिले की सदर सीट पर प्रत्याशी घोषित किया. इससे पहले समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए हाजी मोहम्मद रिजवान को प्रत्याशी घोषित किया था.
सपा ने खैर सीट से चारू कैन और गाजियाबाद सदर सीट से सिंह राज जाटव को उम्मीदवार बनाया है. अभी तक खैर सीट पर बसपा ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी ने सुरेंद्र दिलेर को प्रत्याशी बनाया है.
क्या बोले भूपेंद्र चौधरी
विधानसभा उपचुनाव वाले यूपी के 9 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है. इन सीटों के लिए 18 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो चुकी है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उपबंध मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर और मिर्जापुर में लागू हो गए हैं. नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
इस बीच यूपी उपचुनाव पर यूपी बीजेपी प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और संगठन की दृष्टि से हमारी पूरी तैयारी है. हमारी पार्टी लंबे समय से इस चुनाव की तैयारी कर रही है. हमारे सभी प्रत्याशी कल नामांकन दाखिल करने के बाद पूरी मजबूती के साथ हमारे कामकाज का जो रिपोर्ट है उसे कार्यकर्ता लेकर घर-घर जाएगा. मुझे विश्वास है कि जनता का आर्शीवाद चुनाव में योगी आदित्यानाथ और भाजपा को मिलेगा."
सभी सीटों पर लड़ेगी सपा
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार रात बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि राज्य में 'इंडिया' ब्लॉक के सभी प्रत्याशी सपा के चुनाव चिह्न साइकिल के निशान के साथ मैदान में उतरेंगे.अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे उत्तर प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
Meerapur पर जयंत चौधरी की पार्टी RLD ने घोषित किया उम्मीदवार, इस नेता पर जताया भरोसा