UP ByElections 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के ऐलान से पहले समाजवादी पार्टी में प्रत्याशियों के नाम पर मंथन जारी है. हालांकि अभी चुनाव का ऐलान कब होगा, इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें चल रही है. लेकिन अब उम्मीदवारों के नाम पर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. सूत्रों की मानें तो सपा अपने दो सांसदों के परिजनों को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बना सकता है.  


उपचुनाव के लिए सपा में उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है. सूत्रों की मानें तो सपा मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बना सकती है. अजीत प्रसाद, फैजाबाद के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. वहीं अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.


सूत्रों की मानें तो लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा के नाम पर मंथन जारी है. दरअसल, कटहरी सीट से लालजी वर्मा विधायक थे और सांसद बनने के बाद उन्होंने यह सीट खाली की है. जबकि अखिलेश यादव की सीट करहल से अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव उम्मीदवार हो सकते हैं. यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती है और परिवार से किसी सदस्य के उम्मीदवार होने की चर्चा सीट खाली होने के बाद से ही चल रही है.


सीसामऊ से सीट भी सपा का गढ़ रही है बीते 30 सालों से यह सीट सपा कभी नहीं हारी है. यह सीट इरफान सोलंकी की सदस्यता रद्द होने की वजह से खाली हुई है और अब उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. बीजेपी भी इस सीट पर किसी दलित को अपना प्रत्याशी बना सकती है. दूसरी ओर कुंदरकी से सपा इस बार पूर्व एमएलसी हाजी रिजवान को अपना प्रत्याशी बना सकती है.


जबकि मीरापुर से पूर्व सांसद कादिर राणा को उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत पार्टी ने दिए हैं. इसके अलावा बाकी चार सीटों पर भी सपा में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है. अगले कुछ दिनों सपा के उम्मीदवारों का नाम तय होने की संभावना है.


UP Bypoll 2024: उपचुनाव के लिए CM योगी ने खुद संभाली अयोध्या की कमान, दोनों डिप्टी सीएम को भी मिली जिम्मेदारी