Sisamau ByPolls 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट का सियासी पारा चढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव 13 नवंबर 2024 को कानपुर आ रहे हैं. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव, सीसामऊ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सपा प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. अखिलेश यादव दोपहर साढ़े 12 बजे हेलीकाप्टर से सीएसए पहुंचेंगे. सपा प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर पार्टी की तरफ से एडीजीपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई है.


समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी आधिकारिक लेटर के अनुसार, अखिलेश यादव बुधवार 13 नवंबर को कानपुर की सीसामऊ सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह यहां सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे और जनता से उनके लिए वोट मागेंगे. हालांकि सपा प्रमुख का यह कार्यक्रम पहले 10 नवंबर को प्रस्तावित था लेकिन चुनाव तारीखों में बदलाव होने के इस आगे बढ़ा दिया गया था. अब वह 13 नवंबर को यहां चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. सपा प्रमुख 13 नवंबर को ही दोपहर दो बजे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.


कुंदरकी में सपा प्रत्याशी के लिए मागेंगे वोट
इधर मुरादाबाद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आज चुनावी दौरा है. अखिलेश यादव कुंदरकी विधान सभा उपचुनाव में जनसभा कर बीजेपी पर निशाना साधेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुंदरकी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वे यहां दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. मुरादाबाद के कुंदरकी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सपा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रिजवान के लिए जनता से वोटों की अपील करेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को जीत के लिए मंत्र देंगे. कार्यक्रम के बाद रामपुर में आजम खान के परिवार से मुलाकात करेंगे. उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ही पूरी ताकत झोंके हुए हैं.


ये भी पढ़ें: मेरठ में बेटियों के साथ घर लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिस