UP Bypolls 2024: यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू होते ही एक्टिव हुए अखिलेश यादव, मतदाताओं को दिया खास संदेश
UP ByPolls 2024: अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, 'वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे.'
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. वोटर्स सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान प्रक्रिया में अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं. यूपी में वोटिंग के लिए शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. मतदान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदाताओं के नाम एक संदेश जारी किया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे. परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है. उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है.
चुनाव में गड़बड़ी करने वालों की दी चेतावनी
सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि, 'आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे. चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके. जनता की चेतना ही चेतावनी है.'
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों के पर कुल 90 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. यूपी उपचुनाव में 36 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपना विधायक चुनेंगे. यूपी में जिन नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अम्बेकडरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है.
ये भी पढ़ें: बंजर जमीन में योगी सरकार बसाने जा रही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू