UP ByPolls 2024: यूपी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद सीट सिंह राज जाटव को उम्मीदवार बनाया है. लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी (BSP) में मंडल कार्डिनेटर रहे पूर्व पार्षद और बीएसपी के कद्दावर नेता सिंह राज जाटव को समाजवादी पार्टी अपने सिंबल पर सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के रूप में उतार रही है. सिंह राज बहुजन समाज पार्टी के संगठन में लंबे समय से जुड़े थे और टिकट के ऐलान से चंद दिनों पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था.


समाजवादी पार्टी की ओर से गाजियाबाद सीट पर उनके नाम का ऐलान होने के साथ ही हालात बदल गए हैं. दरअसल, सिंह राज अकेले ऐसे उम्मीदवार हैं जो गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र की तकरीबन आधी से ज्यादा आबादी वाले लाईन पार क्षेत्र के रहने वाले हैं. बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की भी बात करें तो वे भी सभी गाजियाबाद के शहरी इलाके से आते हैं. हालांकि आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सतपाल चौधरी भी लाईन पार क्षेत्र में आने वाले गांव चिपियाना के रहने वाले हैं. 


तो नहीं आसान होगी बीजेपी की जीत की राह
सिंह राज इससे पहले बहुजन समाज पार्टी में सक्रिय भूमिका में रहने की वजह से जाने जाते हैं. केबल और इनटरनेट नेटवर्क के कारोबार से जुड़े सिंह राज अपने बल पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पार्षद का चुनाव भी जीत चुके हैं. जबकि उनका बहुजन समाज में भी अच्छा रूतबा बताया जाता है. इसके अलावा इसी इलाके में पले-बढ़े हुए हैं, सिंह राज की इलाके में खासी पेंठ भी है. इस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि सिंह राज ने यदि सही तरीके से चुनाव लड़ा तो बीजेपी की पारंपारिक सीट पर एक बार फिर जीत दर्ज करना बीजेपी उम्मीदवार संजीव शर्मा के लिए आसान नहीं होगा.


ये भी पढ़ें: Khair Bypolls 2024: अलीगढ़ में सपा ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें, पार्टी का ये दांव दलित और जाट वोट बैंक में लगाएगा सेंध!