Sisamau ByPolls 2024: दलित-ओबीसी वोटर्स को अपने खेमे में लाने में जुटी सपा, दस दिन में दूसरी बार सीसामऊ पहुंचे शिवपाल यादव
UP ByPolls 2024: सीसामऊ सीट पर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है, इससे पहले सियासी दल प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. सपा नेता शिवपाल यादव लगातार ओबीसी और दलितों के बीच पहुंच रहे हैं.
Sisamau ByPolls 2024: सीसामऊ सीट पर रैली, जनसभा, और बड़े बड़े दिग्गजों का उतरना बड़े राजनैतिक समीकरण के संकेत दे रहा है. जीत और हार की बिसात बिछाई जा रही है. दोनों दलों के बड़े दिग्गज अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ अपने-अपने प्रत्याशी पर पार्टी की जीत का ताना बाना बुन रहे हैं. सपा अपने कब्जे को बरकरार रखना चाहती है तो बीजेपी जीत हासिल कर अधूरा सपना पूरा करना चाहती है. जिसके लिए जातिगत समीकरण पर आखिरी दिनों में तेजी से काम हो रहा है. सपा की ओर से दलित मतदाताओं पर फोकस किया जा रहा है. सपा नेता शिवपाल यादव कानपुर में दूसरा दौरा करने पहुंच गए.
दस दिन में दूसरी बात शिवपाल सिंह यादव कानपुर की सीसामऊ सीट पर पहुंचे. इससे पहले शिवपाल ने सीसामऊ सीट पर एक दिन में 5 कार्यक्रम में शिरकत की थी. सभी कार्यकम दलित मतदाताओं के साथ आयोजित थे जिससे ये कयास लगाए गए कि शिवाल को दलित वोट बैंक को साधने के लिये कानपुर भेजा गया है. आज दूसरे दौरे पर भी शिवपाल यादव ने दलित और ओबीसी मतदाताओं वाली बस्तियों में जाकर जनसभा की. शिवपाल ने कहा कि आपके हक और संविधान की लड़ाई हम लड़ रहे हैं. आपका वोट आपके अधिकार के लिए अहम है. बीजेपी सिर्फ जुमले करती है, उनके दिन पूरे हो गए.
सीसामऊ में दलित नेताओं ने संभाली कमान
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत के लिए सपा से कई दलित नेताओं सीसामऊ सीट पर वोटरों के बीच उतार दिया है. मछली शहर की दलित विधायक रागनी सोनकर, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद पासी और शिवपाल यादव इस सीट पर दलित मतदाताओं की रूपरेखा तैयार कर उन्हें और उनके वोट को इंडिया गठबंधन के खेमे में करने की कवायद कर रहे है. बीजेपी भी दलित मतदाताओं को रिझाने में लगी है. अब देखना है कि सपा की बिसात और बीजेपी के चक्रव्यूह में मतदाता फंसता है.या फिर किसी एक दल की रणनीति को ध्वस्त कर दूसरे की जीत का परचम लहराता है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: यूपी उपचुनाव के बाद सपा छोड़ देंगी विधायक पूजा पाल! बताया अपना फ्यूचर प्लान