Sisamau ByPolls 2024: कानपुर में सपा प्रत्याशी के उपचुनाव लड़ने की तैयारी के बीच कैराना की सपा सांसद इकरा हसन ने कानपुर में माहौल गर्म कर दिया. समाजवादी पार्टी धर्म और जातिगत वोट समीकरण पर लगातार काम करती दिखाई दे रही है. इसके लिए सपा के अलग अलग वर्ग के नेताओं ने कमान संभाल ली है. बीजेपी को हर मोड और हर तरीके से पछाड़ने  की कवायत तेज है जिसे चलते मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में सपा ने अपनी मुस्लिम सांसद इकरा हसन को प्रचार और अपनी प्रत्याशी नसीम की जीत को और मजबूत करने के लिए कानपुर भेजा है. इकरा हसन ने कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र ग्वालटोली चौराहे पर जनसभाक को संबोधित किया और सरकार पर तंज कसा.


इकरा हसन ने कहा कि, सीसामऊ सीट पर हमारी जीत सौ प्रतिशत पक्की है जिस तरह से हम हिंदू और मुस्लिम एकता को एक साथ लेकर चल रहे हैं उससे जीत पक्की है. वहीं सीएम के जेल में बंद सपा विधायक इरफान के दंगाई वाले शब्द को लेकर इकरा ने कहा कि जिसे हरा नहीं पाई है ये सरकार उन्हें ऐसे ही झूठे मुकदमे में फांसती है लेकिन हमारे लोग हमारे साथ हैं. बीजेपी को 20 नवंबर को मुंह तोड़ जवाब देंगे. 


एक सवाल के जवाब में इकरा हसन ने कहा कि, इस सरकार में क्या चल रहा है ये हमसे और आपसे  छुपा नहीं है. बीजेपी महिलाओं को सुरक्षित रखने में असफल है. जिनके ऊपर महिलाओं के शोषण के आरोप हैं. ये उन्हें चुनाव लड़ाते है. जो ऐसा करते हैं उनके मुंह से ऐसी बातें अच्छी नहीं लगती है.


नसीम सोलंकी के लिए मांगी वोट
मंच से इकरा हसन ने कहा कि, ये तानाशाह सरकार है, मैं भी दो साल ऐसे ही दर्द को झेल रही थी. इससे गुजर चुकी हूं. हसन ने जनता से वोट की अपील की और कहा कि सबको इरफान बनकर ये चुनाव लड़ना है. ये जो सरकार है झूठे मुकदमें लगकर हमारे जनप्रतिनिधियों को चुन चुनकर जेल भरने का काम कर रही है. फिर चाहे आजम खान साहब हों या इरफान भाई.  इस सरकार ने जो इस परिवार के साथ किया है, मेरे परिवार के साथ किया है. इकरा ने जनसभा में आम मुस्लिमों से कहा कि हमें यकीन है कि यहां से 36 में 36 बिरादरी के वोट नसीम को मिलेंगे.


ये भी पढे़ं: मथुरा इंडियन ऑयल रिफाइनरी में धमाके से थर्राए लोग, दूर तक सुनाई दी आवाज, मैनेजर सहित 8 झुलसे