Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में एडीए की सहयोगी निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है बावजूद इसके निषाद पार्टी ने सभी सीटों पर बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया है. पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने इसके पीछे निषाद समाज के आरक्षण को वजह बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हाईकमान से उनकी बात हो गई है. हमारे समाज को आरक्षण मिलेगा, इसी आधार पर हमने बीजेपी को समर्थन दिया है. 


संजय निषाद ने कहा कि दिवाली के बाद हम फिर से बीजेपी हाईकमान के साथ बैठेंगे. निषाद समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर भी ज़ोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस इतनी बड़ी पार्टी होकर भी उपचुनाव नहीं लड़ रही है तो हम भी नहीं लड़ रहे हैं.  बीजेपी के सभी नौ प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. सपा सिर्फ भ्रम फैलाती रहती है. 


सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सिर्फ उत्तर प्रदेश के नाश के लिए एकसाथ आए हैं. जबकि हम विकास के लिये भाजपा के साथ हैं. भाजपा बड़ी पार्टी है. वहीं उन्होंने खेवनहार पोस्टर पर को लेकर कहा कि निषाद राज ने राम को पार लगाया हम भाजपा गठबंधन को पार लगाएंगे. 



कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी दिल्ली मे शीर्ष नेतृत्व से बात हुई है. हम उपचुनाव में नहीं लड़ेंगे. हम अपने समाज की सेवा कर रहे हैं. उनकी आरक्षण के मुद्दे पर बात हो गई है. जिसके बाद हम जीत के लिए BJP का जी-जान से समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सीट के लिए बल्कि जीत के लिए खड़े हैं. 


निषाद पार्टी ने उपचुनाव में दो सीटों की मांग की थी, जब उसने इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम सीट के लिए नहीं जीत के लिए लड़ रहे हैं. कई बार परिस्थितियों के हिसाब से काम करना पड़ता है. पिछली सरकार ने हमें OBC मे डालकर अन्याय किया है. वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम गठबंधन धर्म का पालन करते हुए काम कर रहे हैं. हम ओपी राजभर, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. 


Uttarkashi Masjid Controversy: उत्तरकाशी में पुलिस लाठीचार्ज के बाद तनाव, इलाके में धारा 163 लागू, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात