Sishamau ByPolls 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट पर बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया. इस सीट पर चुनाव सपा और बीजेपी के बीच ही देखा जा रहा है क्योंकि इस सीट पर सपा पिछले 22 साल से काबिज है और बीजेपी जीत हासिल करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. लेकिन बीजेपी ने जिस प्रत्याशी पर दांव लगाया है वह  2017 और 2022 के चुनाव में बीजेपी टिकट पर विधान सभा चुनाव में करारी हार पा चुका है. बीजेपी ने एक बार फिर दो बार हारे हुए प्रत्याशी पर दांव लगाया है. बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को तीसरी बार टिकट दे दिया.


सन 1991 में बीजेपी ने इस सीट पर दलित प्रत्याशी राकेश सोनकर को उतार कर जीत हासिल की थी लेकिन राकेश सोनकर के बाद इस सीट पर कांग्रेस के दलित प्रत्याशी संजीव दरियाबादी ने जीत हासिल की लेकिन पिछले चुनाव में दलित प्रत्याशी की भूमिका अहम मानी गई. क्योंकि बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के दलित प्रत्याशी की जीत में दलितों ने निर्णायक भूमिका निभाई थी और आज भी अहम किरदार में रहते हैं.


सपा ने सोलंकी परिवार को दिया मौका
सपा ने इन सभी चुनावों के बाद सोलंकी परिवार के मुखिया हाजी मुश्ताक सोलंकी को टिकट दी और मुस्लिम होने के साथ हाजी मुश्ताक सोलंकी ने हर वर्ग के बीच काम किया और जीत हासिल की, दूसरी बार भी मुश्ताक सोलंकी चुनाव लड़े और जीतने के बाद उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद उपचुनाव में मुश्ताक सोलंकी के बेटे इरफान ने मैदान में उतर कर सपा की टिकट पर जीत हासिल की. इरफान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब जेल मे बंद होने के चलते इरफान की पत्नी सपा की प्रत्याशी इस उपचुनाव में घोषित की गई है.


बीजेपी इस सीट पर समीकरणों का ताना बाना तैयार रही है. मुस्लिम के अलावा यहां ब्राह्मण और दलित वोटरों का कॉम्बिनेशन निर्णायक भूमिका में रहता है. जहां एक तरफ 40 प्रतिशत मुस्लिम सपा प्रत्याशी की जीत का मुख्य सूत्रधार माना जाता है तो वहीं बीजेपी दलित और ब्राह्मण के फैक्टर पर तैयारी कर चुनाव जीतना चाहती है.


बीजेपी ने सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुरेश अवस्थी पर दांव लगाया है. सुरेश अवस्थी साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी के सामने मैदान में उतरे थे. इरफान सोलंकी ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 12 हजार वोटों से हाराया था. इसके बाद साल 2022 में बीजेपी ने आर्यनगर विधानसभा से सुरेश अवस्थी को बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ाया था.


सीएम योगी कर चुके हैं जनसभा
तब वह सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई से 5500 वोटों से चुनाव हार गए. दो बार हार का मुंह देखने के बाद भी बीजेपी ने तीसरी सीसामऊ सीट से सुरेश अवस्थी पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने दलित मतदाताओं को अपने फेवर में करने के लिए कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतरा है जिसमें मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल जैसे नाम शामिल है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इस सीट पर जनसभा कर चुके हैं.


ये भी पढे़ं: उत्तरकाशी में पुलिस लाठीचार्ज के बाद तनाव, इलाके में धारा 163 लागू, अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात