(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी उपचुनाव में सपा की करारी हार पर डिंपल यादव बोलीं- गुंडागर्दी चल रही है
Uttar Pradesh By Polls 2024: यूपी उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार पर सपा नेता और सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन और बीजेपी मिले हुए हैं और गुंडागर्दी चल रही है. सपा सांसद ने कहा कि ये झूठी अफवाहें फैला रहे हैं. ये लोग जिस तरह अफवाह फैला रहे हैं ये लोग हार रहे हैं. पूरा शासन प्रशासन बीजेपी के एजेंट बने हुए हैं.
यूपी विधानसभा उपचुनाव पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'बीजेपी की गुंडागर्दी चल रही है. जहां भी मतगणना चल रही है, सरकार और प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.हमारे कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष लगातार संपर्क में हैं और हमें इस बारे में बता रहे हैं. अगर लोकतंत्र में ऐसी चीजें हो रही हैं, जहां लोगों को वोट देने से रोका गया, तो यह बहुत गंभीर बात है.वे डरे हुए हैं, इसलिए वे प्रशासन का इस्तेमाल कर रहे हैं.मुझे लगता है कि बीजेपी को पता होना चाहिए कि वे सत्ता से बाहर जा रहे हैं और कोई भी उन्हें सत्ता में नहीं रख सकता.'
फूलपुर उपचुनाव में मतगणना के दौरान बवाल, बीजेपी एजेंट को लगी चोट, पुलिस ने किया बल प्रयोग
डिंपल यादव ने कहा- थैंक्स
यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया.'
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे पर उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे वो उसके विपरीत आए हैं.कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी.'