एक्सप्लोरर
Advertisement
UP ByPolls 2024: मीरापुर उपचुनाव में मुजफ्फरनगर दंगे की एंट्री, योगी के मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने पूर्व सांसद कादिर राणा को घेरा
UP Politics: मीरापुर उपचुनाव में मुजफ्फरनगर दंगे की एंट्री हो गई है, योगी के मंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर ने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा पर जोरदार हमला बोला.
Meerapur ByPolls 2024: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में तपिश बढने लगी है. ये तपिश सियासी बयानों से नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर दंगे की एंट्री से बढ़ने लगी है. मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री और यूपी के उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करके पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. उन्होंने पूर्व सांसद कादिर राणा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा. इस दंगे के लिए कादिर राणा को जिम्मेदार ठहराने की हर कोशिश की. मुजफ्फरनगर दंगे की इस एंट्री का चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, ये आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.
यूपी के उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर से जब पूर्व सांसद कादिर राणा को लेकर सवाल किया गया तो बोलें कि, मुजफ्फरनगर दंगे में कादिर राणा का चेहरा सभी ने देखा है. मुजफ्फरनगर दंगे का दर्द सभी ने सहा है. सब जानते हैं मुजफ्फरनगर दंगे में कौन पीछे था. लोग आज भी मुजफ्फरनगर दंगे को नहीं भूले हैं, क्योंकि दंगे के जख्म बड़े गहरे हैं आसानी से भरेंगे नहीं. दरअसल, पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधु सुम्बुल राणा को समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की रणभूमि में उतारा है. जबकि रालोद बीजेपी गठबंधन से यहां मिथलेश पाल, आसपा से जाहिद हसन, बसपा से शाह नजर और एआईएमआईएम से अरशद राणा मैदान में हैं.
'कादिर राणा के कृत्य को सभी जानते हैं'
यूपी के उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री भी हैं. सीएम योगी ने जिन मंत्रियों को मीरापुर का रण जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें उर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर भी शामिल हैं. मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर कादिर राणा के सवालों का रूकने वाले नजर नहीं आ रहे थे. कहने लगे कादिर राणा के कृत्य सभी जानते हैं, किसी को बताने की जरूरत नहीं है. तबकी परिस्थितियां और अबकी परिस्थितियां और हैं.
जनता भी बेहद समझदार हो गई है और जनता जानती है कि किसे वोट देना है और किसी आगे बढ़ाना है, क्योंकि जनता विकास चाहती है. साफ हो जाता है कि बीजेपी पूर्व सांसद कादिर राणा को घेरने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती है और आने वाले वक्त में सियासत के तीखे तीर और छोड़े जाएंगे.
'योगीराज है, अब दंगे की नहीं सोचता कोई'
मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने जहां एक तरफ पूर्व सांसद कादिर राणा पर तीखा हमला बोला, वहीं बीजेपी और योगीराज की उपलब्धियां भी गिनवाई. बोले अब योगीराज है दंगा करने की कोई नहीं सोचता है, क्योंकि दंगा करने की सोचने वालों के मन में कानून का डर दहशत बनकर बैठा है. 2017 से पहले का यूपी सभी ने देखा है और अब विकास की रफ्तार भरते हुए भी यूपी को सभी देख रहें हैं. हर कोई विकास की रफ्तार से कदम बढ़ाना चाहता है. यूपी में अरबो रूपये इनवेस्ट करने के लिए अब इनवेस्टर्स आ रहें हैं, क्योंकि सबको पता है कि यूपी अब बदल गया है यहां गुंडों का नहीं कानून का राज है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
डॉ. सुब्रत मुखर्जीरिटायर्ड प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी
Opinion