Up ByPolls 2024: अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चमन नगरिया गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 33 हजार हाई टेंशन बिजली की लाइन से लगातार हादसे हो रहे हैं. जिस कारण वे उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे. 


ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर गुज़र रही बिजली की 33 हजार हाइट टेंशन लाइन की चपेट में आकर एक 10 वर्षीय बच्चें का एक हाथ और एक पैर कटने के साथ ही गांव के एक व्यक्ति की बिजली के करंट से मौत हो गई. जबकि अन्य लोग करंट से झुलस कर अपनी जान गवाने से बाल बाल बचें हैं. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि लाईनों को हटाने की मांग के बावजूद सिर्फ उन्हें आश्वासन ही मिले हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक बिजली की दोनों लाइन नहीं हटेगी. तब तक वे मतदान नहीं करेंगे.


करंट से झुलसा दस साल का मासूम
बिजली की हाईटेंशन लाइन में झुलस कर अपना एक हाथ और पैर गवा चुके 10 वर्षीय मासूम बच्चे शौर्य ने बताया कि उसके साथ हुई घटना करीब 1 वर्ष पहले की है. जब वह अपने मकान की छत पर खेल रहा था.तभी तेज आंधी आ गई. आंधी आने के चलते उसके मकान के ऊपर गुज़र रहे बिजली के लूज तार आंधी आने के चलते झूलकर नीचे आ गए. जिसके चलते बिजली के करंट उतर रहे तारों की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया. हादसे में उसको अपना एक हाथ और एक पैर गवाना पड़ा.


शौर्य के पिता मनोज कुमार ने बताया कि उसके बच्चे के साथ हुआ हादसा किसी और के साथ न हो. इसी को लेकर खैर विधानसभा 71 पर होने वाले उपचुनाव में समस्त 1200 वोटरों ने गांव के अंदर मकानों  के ऊपर से गुजर रही बिजली की दोनों हाई टेंशन नहीं हटने तक मतदान के दिन वोटिंग का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. इस घटना से पहले भी गांव के एक व्यक्ति की बिजली के तारों से चिपकर मौत हो चुकी है.


SDM प्रार्थना पत्र मिलने पर होगी कार्रवाई
पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी खैर महिमा सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि, नगला चमन नगरिया से कोई भी प्रार्थना पत्र उनके पास नहीं पहुंचा है अगर इस तरीके का कोई प्रार्थना पत्र आता है तो ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा. वोट करना जनता का अधिकार होता है ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए गए थे. अगर किसी समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं तो शिकायत पत्र देकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं.


ये भी पढे़ं: कौन है चारू कैन? खैर सीट पर सपा ने चला तुरुप का इक्का, बसपा से रहा है कनेक्शन