UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म होने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है. राज्य में उपचुनाव के लिए पहले 13 नवंबर को वोटिंग होने वाली थी. लेकिन अब वोटिंग की तारीख में बदलाव किया गया है. अब इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी.


चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन राज्यों में उपचुनाव हो रहा वहां पर राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के द्वारा बदलाव मांग की गई थी. पार्टियों की मांग थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हैं. जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा.


उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उप चुनाव की तारीख में हुआ है बदलाव वो हैं गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद). इनमें से 8 सीटें लोकसभा चुनाव में अपने विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं. जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है, जिन्हें एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया था.



इन पार्टियों ने की थी मांग
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि विभिन्न त्योहारों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित कर दिया गया है. कांग्रेस, भाजपा, बसपा, RLD और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने तीन राज्यों केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर से 20 नवंबर तक पुनर्निर्धारित किया है.


Kundarki ByPolls 2024: बीजेपी प्रत्याशी के टोपी-रुमाल पहनने पर बोली सपा- नाटकबाजी कर रहे ये लोग


गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सीटों के अलावा 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और यह उपचुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को होने हैं और इन सभी सीटों पर मतगणना  23 नवंबर को ही होगी.