Milkipur Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित था हालांकि निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर कोई ऐलान नहीं किया है. अब इस पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बड़ी जानकारी दी है. राजीव कुमार ने कहा है कि जिन सीटों पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है उनको लेकर इलेक्शन पिटिशन (यानी कि कोर्ट में मामला पहुंचा हुआ है) पेंडिंग है. मिल्कीपुर में इलेक्शन पेटिशन पेंडिंग है इसलिए मिल्कीपुर का नाम नहीं है.
यूपी के मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा इसलिए नहीं हुई, क्योंकि बीजेपी के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने 2022 में चुनाव जीते सपा विधायक अवधेश प्रसाद के ख़िलाफ़ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है, जो कि लंबित है. फॉर्म भरते वक्त शपथ से जुड़ा कोई मामला है.
बाकी सीटों पर कब है चुनाव?
यूपी उपचुनाव में सबका नजरें इस बार मिल्कीपुर पर टिकी थीं. ये सीट सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने के बाद खाली हुई है. ये सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. साल 1991 से अब तक बीजेपी यहां सिर्फ दो बार चुनाव जीती है जबकि छह बार सपा और दो बार बसपा से विधायक रहे हैं. अवधेश प्रसाद ने बीजेपी को फैजाबाद सीट पर हराकर ऐसा जख्म दिया है जिसकी टीस अब तक बीजेपी को सता रही है.
उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर अब उपचुनाव होगा उसमें करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर शामिल है. इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं 25 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है. इसके अलावा 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 13 नवंबर को इन 9 सीटों पर मतदान होगा. वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी.