UP Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में साथ चुनाव लड़ने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अभी तक उपचुनाव को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. कांग्रेस एक ओर जहां पांच सीट मांग रही है वहीं 8 सीटों पर सपा ने अपने संभावित प्रत्याशियों को संकेत दे दिए हैं कि वह चुनाव की तैयारी करें. इस बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक दिलचस्प मुलाकात की है जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है.


दरअसल, बीते दिनों भदोही गए अजय राय ने विधानसभा क्षेत्र के विधायक जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात की. इतना ही नहीं अजय राय ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अजय राय ने लिखा- भदोही विधानसभा क्षेत्र के विधायक जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. परिस्थितियां चाहे जितनी भी कठोर हो जाएं कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही भाजपा के हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.


जाहिद बेग के परिजनों से मुलाकात करने के अजय राय के इस कदम को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि जब से सपा विधायक जेल गए हैं उसके बाद कोई भी बड़ा नेता उनके घर नहीं पहुंचा. अजय राय पहले नेता हैं और वह भी कांग्रेस से जो जाहिद बेग के घर गए और परिजनों से मुलाकात की.






अयोध्या केस: मोईद खान की मुश्किलें नहीं होंगी कम, DNA मैच नहीं हुआ, अब ये बयान पड़ेगा भारी


क्या है अजय राय की मांग?
बीते दिनों राय ने कहा था कि सपा, वह सीटें कांग्रेस को दे जिन पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. राय की मांग के अनुसार कांग्रेस ने मंझवा (निषाद पार्टी), गाजियाबाद, खैर, मीरापुर (रालोद) और फूलपुर सीट मांगी है. 


दूसरी ओर सपा ने 8 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को संकेत दे दिए हैं कि वह चुनाव की तैयारी करें. इसमें करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, मिल्कीपुर विधानसभा अजीत कुमार, कटेहरी से छाया वर्मा, कुंदरकी- रिजवान, मीरापुर -कादिर राणा, सीसामऊ-इरफान सोलंकी की पत्नी, खैर -ओम पाल सिंह और मझवां में रमेश बिंद के बेटे ज्योति के नाम की चर्चा है.


अब अजय राय के जाहिद बेग के परिजनों के मुलाकात से यह संकेत मिल रहे हैं कि वह सपा से सीधी लड़ाई को तैयार है. 29 सितंबर से ही कांग्रेस ने उपचुनाव वाली सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन भी शुरू कर दिया है. सूत्रों का दावा है कि सपा अगर कांग्रेस की बात नहीं मानती है तो सभी 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे. कांग्रेस पहले ही इन सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर चुकी है.