UP By-Polls 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा हाई हो चुका है. राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी सरकार पर वोटर लिस्ट से वोटों के नाम हटवाने का आरोप लगा रही है. वहीं सपा ने यादव और मुस्लिम अधिकारियों को भी हटाने का आरोप लगाया है. अब सपा के ओर से भारत निर्वाचन आयोग को एक चिट्ठी लिखी गई है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने यह चिट्ठी आयोग को लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, 'धर्म के आधार पर BLO को हटाना अलोकतांत्रिक कदम है, ये निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों पर सवाल खड़े करता है. चुनाव आयोग संज्ञान ले.' सपा नेता द्वारा यह चिट्ठी 23 सितंबर को लिखी गई है जो कानपुर की सीसामऊ सीट से जुड़ी है.
उन्होंने यह चिट्ठी लिखता हुए आयोग से सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम बीएलओ को हटाकर उनके स्थान पर गैर मुस्लिम बीएलओ नियुक्त किए जाने के विरुद्ध जांच करवाने और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, 'सीसामऊ सीट पर निकट भविष्य में उपचुनाव होने वाला है.'
इन नामों का किया जिक्र
श्याम लाल पाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'इस दौरान यहां मुस्लिम बीएलओ को हटाकर गैर मुस्लिम बीएलओ नियुक्त कर दिया गया है.' उन्होंने पुराने और नए बीएलओ के नाम का जिक्र भी इस लिस्ट में किया है. उनका दावा है कि खलील अहमद की जगह आशीष त्रिवेदी, मोहम्मद कौशर की जगह नीरज और मोहम्मद शहरोज की जगह हिमानी शर्मा को बीएलओ बनाया गया है.
इसके अलावा अशफाक सिद्दकी की जगह शशांक, आरजू की जगह प्रियेश, साबिया फहीम की जगह पूनम देवी, अहमद फराज की जगह पूजा सेकसारिया, उस्मान की जगह दीपक सिंह और गजाल की जगह कविता श्रीवास्तव को बीएसओ बनाए जाने का दावा सपा नेता ने अपनी चिट्ठी में किया है.