UP News: मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी महामंत्री संगठन के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बुधवार को बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वालों की परीक्षा हर वक्त होती है और अपने संगठन में सबको सक्रिय किया हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में वरिष्ठ लोगों को लगाएगी. 


खतौली में दोगुने वोटों से जीतेंगे - भूपेंद्र चौधरी


भूपेंद्र चौधरी ने कहा, 'अपने काम जनता के बीच लेकर जाएंगे. बीजेपी का जो स्ट्रक्चर है वह किसी जाति, क्षेत्र और भाषा की पार्टी अब नहीं है.बीजेपी सबकी पार्टी है. रामपुर और आजमगढ़ का उपचुनाव बीजेपी ने जीता है. अब कोई किसी का गढ़ नहीं है. सब बीजेपी का गढ़ है.  मैनपुरी में पूरी तैयारी के साथ जाएंगे हमें विश्वास है मैनपुरी का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा.' उन्होंने खतौली में जीत का दावा करते हुए कहा, 'मुजफ्फरनगर में सपा की सरकार में जो दंगे हुए और सपा की सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी थी. कभी भी मुजफ्फरनगर की जनता दंगाईयों का साथ नहीं देगी. मुझे विश्वास है जितने वोटों से पिछली बार खतौली में जीते थे उसे दोगुने वोटों से जीतेंगे. 


कांग्रेस के चुनाव लड़ने से नहीं पड़ता फर्क - भूपेंद्र चौधरी


चुनाव तैयारियों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का पैनल बना कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी, हम समय रहते अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर देंगे.  निकाय चुनाव में हम सब सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सब हमें वोट दे रहे हैं. सबका साथ हमारे साथ है. हम किसी को नहीं छोड़ेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे. ' भूपेंद्र चौधरी ने साथ ही कहा कि कांग्रेस उपचुनाव लड़े या ना लड़े इससे बीजेपी को फर्क नहीं पड़ता.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर BJP पर फिर किया हमला, कहा- '15 लाख न सही, खजांची की फीस ही दे दें'