Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे बसपा सांसद दानिश अली ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का पहले एक नारा था कांग्रेस मुक्त भारत लेकिन अब ऐसा लगता है कि बीजेपी का अलग नारा है विपक्ष मुक्त भारत, मुस्लिम मुक्त विधायिका. उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों पर तो कार्रवाई कर नहीं रही है वो ऐसे केसों में जात और धर्म ढूंढने लगती है, जात-पात ढूंढने लगती है, पक्ष और विपक्ष ढूंढने लगती है, इसलिए बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.


वहीं बसपा के उपचुनाव से दूरी बनाने पर दानिश अली ने कहा कि हमारा वोटर समझदार है वो सही टाइम पर सही निर्णय लेगा. सपा कुनबे में एकजुटता को लेकर उन्होंने कहा कि हम यह चाहते हैं कि सभी के परिवार एकजुट हों. किसी का भी परिवार न टूटे. 


बसपा सांसद का बीजेपी पर निशाना
बसपा सांसद दानिश अली ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ऐसे लोगों को महापुरुष बनाने में लगी है जिनका आज तक आजादी में कोई योगदान नहीं रहा है. बीजेपी अपराधियों पर तो कोई कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि अपराध में भी जात-पात, धर्म से जोड़ उसे पक्ष-विपक्ष पर लाकर खड़ा कर देती है. जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. दानिश अली ने आजम खान का समर्थन करते हुए कहा कि बीजेपी का एक नारा था कांग्रेस मुक्त भारत लेकिन उन्होंने मुस्लिम विधायक का मुक्त, विपक्ष मुक्त भारत बना दिया है.


बसपा सांसद ने कहा उत्तराखंड की बेटी को होटल से उठाकर मार दिया गया उसके हत्यारों को भी वहीं सजा मिलनी चाहिए. मैं उन बलात्कारियों को भी माफी नहीं देना चाहता. बिलकिस बानो के रेपिस्ट को सरकार ने छोड़ दिया मैं उनको भी उसी सजा की मांग करता हूं जो होनी चाहिए. ऐसे लोगों की भी जब सरकार का संरक्षण मिलेगा तो ये होना ही है.


ये भी पढ़ें- Prayagraj News: मुख्तार अंसारी के दो सालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पत्नी अफशा को मिली फौरी राहत