UP Politics: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी में सपा, हो गया ऐलान!
Samajwadi Party ने UP ByPolls 2024 को लेकर बड़ा ऐलान किया है. इससे समाजवादी पार्टी और Congress के बीच खटपट बढ़ने के आसार हैं.
![UP Politics: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी में सपा, हो गया ऐलान! up bypolls dates Samajwadi party is preparing to answer Congress in UP by-election 2024 UP Politics: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी में सपा, हो गया ऐलान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/a0d587a50052a6aaa78d82659ef248111722337617471856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों के उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में कथित तौर पर खटपट का दावा किया जा रहा है. बीते हफ्ते जिस दिन सपा ने 6 विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की उसी दिन कांग्रेस ने सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों पर पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान कर दिया था.
इन सबके बीच लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा के बयानों से संकेत मिले हैं कि इस बार पार्टी कांग्रेस को अपने अंदाज में जवाब देने का मन बना चुकी है.
मेहरोत्रा ने कहा कि जिन राज्यों में हम सीट चाह रहे हैं वहां कांग्रेस हमें जगह नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से पांच पर सपा के ही विधायक थे. ऐसे में उन सीटों पर तो हमारी ही पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लडे़ंगे. अब पांच सीटों पर बंटवारे की बात है तो इस पर बैठकर बात की जाएगी.
सीट बंटवारे में देंगे उचित सम्मान- मेहरोत्रा
सपा विधायक ने दावा किया कि अभी तक सीट बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई है. जब भी बात होगी सारी स्थिति सामने आ जाएगी. हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि यूपी में 10 की 10 सीटें इंडिया अलायंस के प्रत्याशी जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि दूसरे राज्यों में समाजवादी पार्टी को कांग्रेस ने सीट नहीं दी. जिन पांच सीटों पर बीजेपी नहीं है, उसमें जो बंटवारा होगा वह जमीनी आंकलन के आधार पर होगा. सपा विधायक ने कहा कि विधानसभा में उनके 2 विधायक है उसके बाद भी हम सीट बंटवारे में उन्हें उचित सम्मान देंगे.
यूपी उपचुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दांव, EC के पास जाएगी सपा
भारतीय जनता पार्टी के संदर्भ में समाजवादी पार्टी विधायक ने दावा किया कि वह अपनी ही सीटें नहीं बचा पाएगी. सपा विधायक ने कहा कि सभी सीटें बीजेपी हारेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)