UP Bypolls: शिवपाल यादव की 'मदद' लेने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- हम नाराजगी का फायदा नहीं उठाते
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
UP News: मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) का नामांकन भरवाने जाते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि कमल खिलने का युग आ गया है और साइकल को जनता ने पंचकर कर दिया है. यहां 5 दिसंबर को चुनाव कराया जाना है. यहां रघुराज सिंह शाक्य का मुकाबला सपा की डिंपल यादव (Dimple Yadav) से है.
मुलायम सिंह के सम्मान में नहीं करते थे प्रचार- केशव प्रसाद
केशव प्रसाद ने कहा, 'आजमगढ़ में कमल खिल चुका है, रामपुर में कमल खिल चुका है, गोला उपचुनाव में कमल खिल चुका है, मैनपुरी उप चुनाव में कमल खिलेगा, रामपुर विधान सभा उप चुनाव में कमल खिलेगा. ये कमल खिलने का युग आ गया है, साइकिल को जनता ने पंचर पर दिया है.' ज़ब उनसे पूछा गया कि अभी तक मैनपुरी लोकसभा में बीजेपी नहीं जीत पाई है तो उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का हमारा नेतृत्व भी सम्म्मान करता था. पार्टी भी सम्मान करती थी, इसलिए उनके खिलाफ प्रचार नहीं करते थे.
हम किसी की नाराजगी का फायदा नहीं उठाते- केशव प्रसाद
शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच नाराजगी का बीजेपी को फायदा मिलने के प्रश्न पर कहा कि हम किसी की नाराजगी का फायदा नहीं उठाते, हम तो लोगों की सेवा करने का अवसर मांग रहे हैं और निश्चित तौर से रघुराज शाक्य जीतेंगे. फिरोजाबाद, बदायू, आजमगढ़ और रामपुर जिसे समाजवादी पार्टी अपना गढ़ समझती थी वो अब कमल के फूल का गढ़ है. शिवपाल यादव का सहयोग लेने के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी सहयोग करेगा उसका सबका स्वागत है. कमल खिलाने के लिये लोग तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-