UP Bypoll Election 2024: यूपी की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज हो गई है. सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ के नेतृत्व में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उपचुनाव की तैयारियों के साथ उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया.  भाजपा सभी सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार कर ही है. जल्द ही इसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. 


सोमवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में आगामी उपचुनाव और प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण से लेकर क्षेत्रीय समीकरण तक को लेकर चर्चा हुई. जिसके बाद बीजेपी ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर एक सीट के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों को पैनल बनाया है. 


तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार
बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी. चुनाव आयोग जल्द ही यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. माना जा रहा है कि नवंबर महीने में उपचुनाव कराये जा सकते हैं. ऐसे में बीजेपी और सपा दोनों की से तैयारियां तेज हो गईं हैं. सीएम योगी ख़ुद उपचुनाव वाली सभी सीटों का दौरा कर चुके हैं. 


बीजेपी ने उपचुनाव को प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है. सीएम योगी ख़ुद पूरी ताकत के साथ इस चुनाव की तैयारी में लगे हैं. बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर ये संदेश देना चाहती है कि यूपी में ऑल इज वेल है. सीएम योगी ने मिल्कीपुर और कटेहरी सीट को जिताने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है. 


यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर दस सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें से पांच सीटें सपा, तीन बीजेपी और एक-एक सीट रालोद व निषाद पार्टी के पास थी.  


'विरोध का मतलब तोड़फोड़ या लूटपाट नहीं', CM योगी ने कानून से खिलवाड़ करने वालों को चेताया