UP Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार 20 नवंबर को वोटिंग होनी हैं. जिसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. बुधवार को प्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान होगा. जिसमें कुल 3435974 मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
यूपी में उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगा. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. पांच बजे के बाद सिर्फ वो लोग ही वोट कर सकेंगे जो मतदान केंद्र के अंदर होंगे. इसके लिए इन नौ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 90 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
यूपी की नौ सीटों पर डाले जाएंगे वोट
मीरापुर सीट पर कुल 324571 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे इनमें 171912 पुरुष और 152644 महिला मतदाता शामिल हैं. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. कुदंरकी सीट पर कुल 384673 मतदाता है जिनमें 208524 पुरुष और 176136 महिला मतदाता शामिल हैं. गाजियाबाद सीट पर कुल 461644 मतदाता है इनमें 254159 पुरुष और 207456 महिला मतदाता हैं.
वहीं खैर विधानसभा सीट पर कुल वोटर 402819, पुरुष मतदाता 215088 और 187709 महिला मतदाता शामिल हैं. करहल सीट पर कुल 382483 वोटर्स जिनमें 207522 पुरुष और 174957 महिला मतदाता है. सीसामऊ सीट पर कुल 271042 वोटर्स है जिनमें 143768 पुरुष और 127273 महिला मतदाता है. फूलपुर सीट पर 407944 मतदाताओं में से 223842 पुरुष और 184044 महिला वोटर हैं, कटेहरी में कुल 401165 और मझवां सीट पर कुल 399633 मतदाता वोट करेंगे.
चुनाव आयोग ने भी की तैयारी
चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं. इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 843 भारी वाहन, 762 हल्के वाहन और 16318 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. मतदान के लिए 5151 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 5171 बैलट यूनिट और 5524 वीवीपैट तैयार किए गए हैं.
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. 1994 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. उपचुनाव के लिए कुल 74 आदर्श मतदान केंद्र, 10 समस्त महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, 7 समस्त युवा कर्मी मतदान केंद्र और 6 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे.मतदान प्रतिशत की जानकारी हर 2 घंटे पर मीडिया को भेजी जाएगी. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर दर्ज कराई जा सकती है.
'हम नमाज पढ़ लें तो...' असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के नेता ने कांवड़ यात्रा पर की विवादित टिप्पणी