UP Bypolls Result 2024: नतीजों से पहले जीत को लेकर अतिउत्साह में BJP, कुंदरकी में लगाए पोस्टर
UP ByPolls 2024: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस बीच कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को विधायक बनने का पोस्टर लगाया गया.
UP ByPolls Results 2024: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच में सीधा मुकाबला है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम का ताला खोला जाएगा. उपचुनाव के नतीजे किसके पक्ष में जाएंगे फिलहाल अभी यह तय नहीं है लेकिन इस बीच मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जो सियासी का चर्चा का केंद्र बन गया है.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है, लेकिन इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक पोस्टर सामने आया है. जिसमें कुंदरकी बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को कुंदरकी का भावी विधायक बताते हुए समर्थकों ने उन्होंने बधाई दी है. बीजेपी समर्थकों ने होर्डिंग्स पर लिखा है कि "कुंदरकी में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह जी को कुंदरकी के विधायक बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये पोस्टर अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से लगाए गए हैं.
सपा का गढ़ रही कुंदरकी सीट
मुरादाबाद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कुंदरकी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. यहां बीजेपी को छोड़ दिया जाए तो सभी दलों ने मुस्लिम चेहरे उतारे हैं. साल 2022 विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो यहां से सपा के जिया उर रहमान चुनाव जीतें थे. हालांकि विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट में पोल में ये सीट बीजेपी के खाते में जाते दिख रही है. बता दें कि करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. हालांकि वोटिंग के दौरान मतदान में गड़बड़ी के आरोप लगे, वहीं मीरापुर सीट ज्यादा चर्चाओं में रही.
ये भी पढ़ें: 'जैसे राम मंदिर बना है वैसे ही बाबा विश्वनाथ...', ज्ञानवापी मामले पर बोले मंत्री संजय कुमार निषाद