Mainpuri Bypoll Result: चुनावी नतीजों पर बोले पूर्व मंत्री पवन पांडे , 'मैनपुरी से शुरू हुआ बीजेपी का हार का श्रीगणेश'
पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि आज पूरा यादव परिवार एकजुट है. आज जनता ने बीजेपी को बता दिया कि हम पुलिस की गुंडई से डरने वाले नहीं हैं. 2024 में सपा के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीतकर लोकसभा जाएंगे.
UP News: मैनपुरी (Mainpuri) की जीत का जश्न अयोध्या (Ayodhya) में सपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया. जश्न मनाने के बाद पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे (Pawan Pandey) ने कहा कि मैनपुरी में रिकॉर्ड बना और तोड़ा भी गया. मैनपुरी की देव तुल्य जनता ने स्वर्गीय नेता जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी है. पवन पांडे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह मैनपुरी में अत्याचार कर रही थी, जुल्म कर रही थी. बार-बार गाड़ियों की चेकिंग करके सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही थी.
पवन पांडे ने कहा, 'मैनपुरी की जनता ने बता दिया कि अब बीजेपी का जुल्म चलने वाला नहीं है, बीजेपी की हार का श्रीगणेश मैनपुरी से शुरू हो चुका है. बधाई इस बात की भी कि शिवपाल यादव के वाहन पर सपा का झंडा लग गया. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही परिणाम आएगा. सबसे ज्यादा सपा के प्रत्याशी जीतकर लोकसभा सदस्य बनेंगे. अयोध्या की धरती से सांसद डिंपल यादव को बहुत-बहुत बधाईं.'
बीजेपी का अत्याचार अब चलने वाला नहीं - पवन पांडे
पवन पांडे ने आगे कहा, 'मैनपुरी की जनता ने, खतौली की जनता ने और रामपुर की भी जनता ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी का जुल्म और अत्याचार अब चलने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की हार का श्रीगणेश हो गया है. आज हम बधाई इस बात की भी देना चाहते हैं. आज शिवपाल यादव सिंह जी की गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा लग गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने चाचा शिवपाल यादव जी को समाजवादी पार्टी का झंडा दिया है. आज पूरा परिवार एक है और आज जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का जुल्म और अत्याचार था प्रताड़ना थी. आज जनता ने बता दिया कि तुम्हारी पुलिस की गुंडई से डरने वाली नहीं है. आने वाले 2024 के चुनाव में भी परिणाम इसी तरह का दिखाई पड़ेगा. ज्यादा से ज्यादा सांसद समाजवादी पार्टी के जीतेंगे.'
ये भी पढ़ें -